दीपेश शर्मा/हाथरस: योगी सरकार में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ एक के बाद एक बड़ा एक्शन किया जा रहा है. एनकाउंटर तो आम बात हो चुकी है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि अपराधी या तो जेल में होंगे या प्रदेश के बाहर. ऐसे में योगी सरकार 2.0 में आपने ऐसी कई तस्वीरें देखी होंगी, जिसमें अपराधी गर्दन में तख्ती लटकाकर थाने में सरेंडर करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरे राज्यों से यूपी की जेल में आने से अपराधी इतने खौफजदा हैं कि हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया. मामला हाथरस के सिकंदराराऊ कासगंज रोड का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंपावत उपचुनाव: पुष्कर धामी के सामने कांग्रेस ने खड़ा किया अपना प्रत्याशी, होगा कड़ा मुकाबला


सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ले रहे थे गहरी नींद
यूपी के हाथरस जिले में सिकंदराराऊ कासगंज रोड के बीच गुरुवार की सुबह चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. पुलिस दो कैदियों को गुजरात से बदायूं ला रही थी. दोनों कैदियों में से एक कैदी हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गया. जिस समय यह कैदी भागा उस समय सुरक्षा में चल रहे पुलिसकर्मी गहरी नींद में थे. कई किलोमीटर दूर जाने के बाद जब पुलिसकर्मी नींद से जागे तो गाड़ी के अंदर एक कैदी नहीं मिला. उन्होंने उसे तलाश किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. गुजरात पुलिस की सूचना पर सिकंदराराऊ पुलिस ने फरार कैदी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.


इस्तीफों की झड़ी के बीच कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ा साथ! काफी समय से नाराज


जनवरी माह में बड़ौदा गुजरात में कार चोरी की घटना को दे चुके थे अंजाम 
बता दें कि बदायूं जेल में बंद फहीम उर्फ फहीमुद्दीन निवासी जिला फिरोजाबाद और बदरुद्दीन निवासी बड़ौदा गुजरात ने जनवरी माह में बड़ौदा में एक कार चोरी की थी. कार चोरी के मामले में दोनों का नाम आने के बाद बड़ौदा की अदालत में भी इन पर मुकदमा चल रहा है. इसी सिलसिले में गुजरात पुलिस दोनों कैदियों को बीते 29 अप्रैल को बदायूं जिला जेल से गुजरात ले गई थी. पेशी के बाद 4 मई को दोनों को वैन से बदायूं भेजा गया. जिसके बाद एक बंदी चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया.


WATCH LIVE TV