संतोष जायसवाल/चंदौली: यदि आप खूबसूरत वाटरफॉल (जलप्रपात) देखने के शौकीन हैं तो चंदौली के नौगढ़ तहसील में आपकी खोज पूरी हो सकती है. यहां बारिश आते ही राजदरी देवदरी जलप्रपात पर सैलानियों का आना-जाना शुरू हो जाता है. घने जंगल के बीच स्थित राजदरी, देवदरी जलप्रपात पर सैलानियो की भारी भीड़ उमड़ती है. जुलाई से सितंबर के बीच हर साल हजारों पर्यटक नौगढ़ तहसील के चंद्रप्रभा रेंज पहुंचते हैं. वन विभाग ने भी पर्यटकों के लिए कई तरह के प्रबंध किये हैं. घने जंगल के बीच ऊंचाई से नीचे गिरता पानी और गिरते पानी की तेज आवाज बरबस ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. इस नजारे को को देखने आने वाले पर्यटकों में विदेशी नागरिकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कनाडा के नियाग्रा जैसा नजारा
पहाड़ों में लगातार बारिश होने से बांधों में जल स्तर बढ़ता जाता है. बांध से पानी छोड़ा जाता है तो राजदरी देवदरी कनाडा के नियाग्रा फॉल से भी खूबसूरत लगने लगता है. लगातार बढ़ते सैलानियों की संख्या को देखते हुए वन विभाग जलप्रपात के सुंदरीकरण पर जोर दे रहा है. यहां मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, कैंटीन और पेयजल की व्यवस्था मुहैया कराई गई है. हालांकि राजदरी और देवदरी जलप्रपात काफी ऊंचाई पर घने जंगल के बीच स्थित है. इसलिए यहां किसी मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता. 


सिर्फ 300 रुपये में देखें प्रकृति का सुंदर नजारा
वाराणसी कैंट स्टेशन से लगभग 70 और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन राजदरी देवदरी जलप्रपात की दूरी लगभग 55 किलोमीटर है. आप सड़क मार्ग से भी यहां तक पहुंच सकते  हैं. राजदरी देवदरी जलप्रपात में देखने का शुल्क ₹300 प्रति व्यक्ति और विदेशी नागरिकों के लिए ₹900 प्रति व्यक्ति रखा गया है. 



कुछ सावधानियां जरूर बरतें
सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए जलप्रपात के आसपास खाना बनाने पर प्रतिबंध है. वाटरफॉल में किसी तरह का हादसा न हो इसलिए यहां नहाने पर भी प्रतिबंध है. अचानक बारिश के कारण जलप्रपात में तेज बहाव आ जाता है. वन विभाग की ओर से सैलानियों पर जलप्रपात के आसपास भोजन बनाने पर रोक लगाई गई है. 


WATCH LIVE TV