Health News: लिवर स्वस्थ शरीर का काफी अहम अंग है. ये शरीर में बड़ा योगदान भी देता है. लिवर हमारे ब्लड में मौजूद विषैले तत्‍वों की रोकता है, ताकि ये शरीर में न फैल सकें. क्या हो जब हमारे शरीर का ये महत्वपूर्ण अंग बीमार पड़ जाए. अगर ऐसा हुआ तो हमें तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A) का खतरा बढ़ जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेपेटाइटिस ए लिवर के काम करने की क्षमता को कर देता है कम 
आपको बता दें कि हेपेटाइटिस ए एक तरह की लिवर की एक बीमारी है. खास बात ये है कि जब शरीर में हेपेटाइटिस ए वायरस के कारण हमारे लिवर में अत्यधिक संक्रमण हो जाता है. इस दौरान वायरस के चलते लिवर की सूजन हो जाती है. इसके बाद ये लिवर के काम करने की क्षमता को कम कर देता है.


दरअसल, हेपेटाइटिस ए दूषित पानी या भोजन के अलावा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी हो सकता है. जब इसकी शुरूआत होती है उपचार की खास आवश्यकता नहीं होती. इससे ज्यादातर लोग संक्रमित होते हैं, तब बिना स्थायी लिवर क्षति के वह पूरी तरह से ठीक हो जाता है. स्वच्छता का ध्यान रखकर इसके वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है. हेपेटाइटिस ए से बचाव के लिए टीका भी आता है, इसे भी आप लगवा सकते हैं.


जानिए हेपेटाइटिस ए के लक्षण
आपको बता दें कि हेपेटाइटिस ए के वायरस के प्रभावी होने के बाद कुछ सप्ताह में इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं, लेकिन पीड़ित कुछ लोगों में लक्षण विकसित नहीं होते हैं. अगर आपको लक्षण दिखाई देता है, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.


अगर आपको असामान्य थकान, बहुत कमजोरी, अचानक मतली आना, उल्टी और दस्त हो, पेट में दर्द और बेचैनी बनी रहती है, तो सावधान हो जाएं. अगर आपकी निचली पसलियों के नीचे और ऊपरी दाहिनी तरफ हो, तो ध्यान दें, क्योंकि इसके पास ही लिवर होता है. दरअसल, इसके और भी कई लक्षण हैं. जैसे मिट्टी- या भूरे रंग का मल जाना, भूख कम लगना, हल्का बुखार रहना, गहरा मूत्र जाना, जोड़ों में दर्द, त्वचा और आंखों का का पीला पड़ना, इसके अलावा तेज खुजली होना इसके लक्षण हैं.


हेपेटाइटिस ए की वजह से कई बार हो जाती है गंभीर बीमारी
दरअसल, हेपेटाइटिस ए के ये लक्षण कम हो सकते हैं. कई बार कुछ हफ्तों में भी खत्म हो जाते हैं. हालांकि, कभी-कभी हेपेटाइटिस ए की वजह से गंभीर बीमारी भी हो जाती हैं, जो कई महीनों तक चलती हैं. इसलिए ऐसे लक्षण दिखाई देने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.


जानिए कैसे होगी जांच और उपचार
आपको बता दें कि हेपेटाइटिस ए की पहचान के सबसे पहले ब्लड टेस्ट कराएं. इसके बाद लिवर फंक्शन टेस्ट बहुत जरूरी है. जानकारी के मुताबिक अल्ट्रासाउंड हेपेटाइटिस की सभी तरह की जांच हो जाती है. अगर आपकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें. मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाज शुरू कर दें. लापरवाही महंगी पड़ सकती है. आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान इसकी जांच जरूर करानी चाहिए.