नई दिल्ली: दूध एक ऐसी चीज हैं जिसका रोजाना घरों में इस्तेमाल किया जाता है. यह प्रोटीन, वसा, कैलोरी, कैल्शियम आदि पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसकी वजह से इसको संपूर्ण आहार माना जाता है. लेकिन दूध होने वाली मिलावट शरीर हानिकारक को बेहद नुकसान पहुंचाती है. लेकिन आप कुछ सामान्य जानकारियों के जरिए दूध में की गई मिलावट का पता लगा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए कैसे करें दूध में मिलावट का पता
आजकल बाजार में सिथेटिक दूध की सप्लाई खूब की जाती है, आप सिंथेटिक दूध की पहचान सूंघकर कर सकते हैं, अगर इसमें  साबुन की गंध आ रही है तो यह दूध सिंथेटिक है. असली दूध में साबुन की गंध नहीं आती है. वहीं, दूध की कुछ बुंदे एक कटोरी में डालकर हल्दी मिलाएं, अगर हल्दी तुरंत गाढ़ी नहीं हो तो इसका मतलब इसमें मिलावट की गई है.


पानी की मिलावट का ऐसे करें पता
दूध में पानी की पिलावट को लेकर ज्यादातर लोगों के मन में शंका रहती है. अगर आपके मन में भी दूध में पानी की मिलावट को लेकर सवाल रहता है तो आप आसानी से घर पर ही मिलावट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको दूध की एक बूंद को किसी चिकनी लकड़ी या पत्थर की सतह पर डालें. शुद्ध दूध की बूंद धीरे-धीरे सफेद लकीर छोड़ते हुए जाएगी, जबकि पानी की मिलवाट वाली बूंद बिना कोई निशान छोड़े बह जाएगी.


दूध में डिटर्जेंट की मिलावट
इसके अलावा त्योहार के समय दूध में डिटर्जेंट की मिलावट की खबरें भी सामने आती हैं. अगर आप दूध में डिटर्जेंट की मिलावट का पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले बराबर मात्रा में थोड़ा सा दूध और पानी लें. इसको हिलाएं अगर इसमें झाग बनता है तो बड़े-बड़े बुलबुले नजर आ रहे हैं तो समझ जाइए कि दूध में डिटर्जेंट मिला हुआ है .


स्टार्च की मिलावट
बाजार में मिलने वाले दूध में सबसे ज्यादा स्टार्च की मिलावट हो सकती है. इसलिए इसकी पहचान के लिए आप इसमें लोडीन का टिंर और लोडीन सॉल्यूशन में कुछ बूंदे डालें, अगर वह नीली हो गई तो समझ जाएं की ये दूध मिलावटी है. 


दूध में यूरिया का इस्तेमाल
दूध को गाढ़ा करने के लिए यूरिया का इस्तेमाल भी किया गया हो सकता है. इसे चेक करने के लिए आप एक चम्मच दूध को टेस्ट ट्यूब में डालें. उसमें आधा चम्मच सोयाबीन या अरहर का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें. कुछ देर बाद  लाल लिटमस पेपर डालें, आधे मिनट बाद अगर रंग लाल से नीला हो जाए, तो दूध में यूरिया है.


WATCH LIVE TV