Hindu New Year: इस दुर्लभ योग में शुरू होगा हिंदू नववर्ष, संवत 2080 में इन 3 राशियों की चमकने वाली है रूठी हुई किस्मत
Hindu New Year 2023: इस साल विक्रमी संवत 2080 हिन्दू नव वर्ष 22 मार्च 2023, बुधवार को मनाया जाएगा...
Hindi New Year 2023: इंग्लिश कैलेंडर की तरह हिंदू कैलेंडर में भी हर साल बदल जाता है. इस साल 22 मार्च से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है. इसे हम विक्रम संवत के नाम से भी जानते हैं. इस दिन बुधवार है. इसलिए बुध इस नए साल के राजा माने जा रहे हैं और शुक्र इस नए साल के मंत्री माने जा रहे हैं. वहीं इस नववर्ष का नाम पिंगल है. ज्योतिष के मुताबिक इस साल राजा-मंत्री दोनों होने के कारण नया साल थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
इस बार विक्रम संवत 2080 लग जाएगा. हिंदू नववर्ष की शुरुआत होने से कई राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. हिंदू नववर्ष सभी राशियों के लिए बेहद खास माना जा रहा है लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको हिंदू नववर्ष से अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी है.
सिंह राशि (Leo Zodiac): सिंह राशि के लोगों के लिए हिंदू नववर्ष खुशियां लेकर आ रहा है.इस समय पैतृक पक्ष और पिता एवं पिता समान व्यक्तियों से आपको सहयोग और लाभ मिलेगा. धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि हो सकती है. साझेदारी में काम कर रहे लोगों को मुनाफा होगा. वहीं पुराने निवेश से लाभ हो सकता है. वहीं, अगर धर्म के कार्यों से जुड़े हैं, तो भूमि-भवन आदि के मामले में सुधार होगा. इस अवधि में धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं. सेहत को लेकर जरूर सावधान रहें.
मिथुन राशि (Mithun Zodiac): हिंदू नववर्ष आप लोगों के लिए सुखद हो सकता है. आपको अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. मिथुन राशि के लोग अगर योजनाबद तरीके से काम करेंगे तो मुनाफा होगा. आपको कारोबार में किस्मत का साथ मिल सकता है. हिंदू नववर्ष में मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. वहीं सूर्य देव आपके लाभ स्थान में रहेंगे. इसलिए इस समय आपको निवेश से लाभ मिल सकता है. नई व्यापारियक डील फाइनल हो सकती है. नया काम भी शुरू कर सकते हैं.सोच-समझ कर योजना बनाकर कार्य करें से शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
WATCH: 20 से 26 फरवरी तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार
धनु राशि (Dhanu Zodiac): हिंदू नववर्ष धनु राशि के लिए अनुकूल साबित हो सकता है. शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. इसके साथ ही घर में सुख समृद्धि आएगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और अधिकारियों से आपको सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा. आर्थिक मामलों में धैर्य से काम लेने में ही समझदारी है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. कारोबार में आपको अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं जिसके चलते आपको धनलाभ हो सकता है. किसी यात्रा आदि पर जाना पड़ सकता है. ऐ
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.