Hockey world cup 2023 Final Live: 13 जनवरी से शुरू हुआ हॉकी वर्ल्डकप का सफर अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है. 16 टीमों के बीच हुए शुरू हुआ यह खेल अब 2 टीमों पर आकर चुका है. जहां फाइनल मुकाबले को जीतने वाली टीम हॉकी वर्ल्डकप की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी. यह मुकाबला कब खेला जाएगा, इसे आप कहां देख पाएंगे. यहां जानिए इससे जुड़ी सभी डिटेल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हॉकी वर्ल्डकप का फाइनल मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा ? 
हॉकी वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच बेल्जियम और जर्मनी के बीच खेला जाएगा. 


हॉकी वर्ल्डकप का फाइनल मैच कब खेला जाएगा? 
हॉकी वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच 29 फरवरी 2023, रविवार को खेला जाएगा. 


सेमीफाइनल में जर्मनी और बेल्जियम ने दर्ज की जीत
हॉकी वर्ल्डकप सेमाफाइनल मैच में जर्मनी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया. जबकि बेल्जियम ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई. दोनों टीमें नियमित समय में कोई गोल नहीं कर सकीं थीं. 


हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? Hockey World Cup 2023 Live
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच का आनंद आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर ले सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर आप मैच देख सकते हैं. 


मोबाइल और लैपटॉप पर कैसे देखें मैच 
आप मोबाइल और लैपटॉप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको  Disney+ Hotstar ऐप पर मैच देख सकते हैं.इसके अलावा watch.hockey  एप या वेबसाइट के जरिए भी मैच देख सकते हैं. 


जियो टीवी पर देखें हॉकी वर्ल्ड कप 2023 मैच (Hockey World Cup 2023 Live Streaming)
Hockey World Cup 2023 Live Streaming - आप जियो टीवी के जरिए भी हॉकी वर्ल्ड कप 2023  को देख पाएंगे. अगर आप जियो कस्टमर हैं तो आपको अपने फोन में ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से JioTV ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद लॉग इन करें. यहां सर्च बार में स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल सर्च करें. यहां फ्री में आप मैच देख पाएंगे. 


हॉकी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच एयरटेल टीवी के जरिए देखें
इसके अलावा आप एयरटेल टीवी के जरिए भी मैच देख सकते हैं. यह सुविधा  एयरटेल ग्राहकों के लिए है. एयरटेल ग्राहक ऐप स्टोर से एयरटेल टीवी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और आसानी से लाइवस्ट्रीम का आनंद ले सकते हैं.