प्रयागराज में जर्जर मकान गिरा, 5 की मौत, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट
प्रयागराज में हल्की बारिश में ही एक मकान ढह गया. हादसे में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. राहत बचाव कार्य जारी है. उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर डीएम से रिपोर्ट तलब की है.
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: प्रयागराज में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है. इस बीच जनपद के हटिया इलाके में एक जर्जर मकान गिर गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई और 9 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई. हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए.
राहत एवं बचाव कार्य जारी
मौके पर मलबा पूरी तरीके से हटाया जा चुका है, जिस घर का बारजा गिरा था उसे पूरी तरीके से खाली करा दिया गया है. शहर में जर्जर मकान से हुए हादसे को लेकर डीएम ने जांच कर जर्जर मकानों को हटाने को लेकर निर्देश दिया है. नगर निगम की टीम से जर्जर मकानों की सूची मांगी गई है. जर्जर मकानों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की बात कही जा रही है. प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है.
सीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से बयान जारी कर कहा गया है कि 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज में बारिश के कारण गिरी जर्जर इमारत के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने संबंधित डीएम व पुलिस अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का नि:शुल्क उपचार कराने हेतु निर्देशित किया है.' बताया जा रहा है कि सीएम ने पूरे मामले में उन्होंने जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को सभी जरूरी उपचार दिए जाने का निर्देश दिया है.