Link Aadhaar With Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करना क्यों जरूरी, जानिए मोबाइल से 1 मिनट में लिंकिंग का आसान तरीका
फर्जी वोटिंग पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने की समयसीमा तय कर दी है. ऐसे में घर बैठे कुछ स्टेप फॉलोकर आप वोटर आईडी को आधार से जोड़ सकते हैं.
Link Aadhaar With Voter ID Card: फर्जी वोटिंग पर लगाम लगाने के लिए सरकार वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करा रही है. सरकार ने वोटर आईडी कार्ड और आधार को लिंक कराने के लिए समय सीमा भी तय कर दी है. ऐसे में आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आसानी से वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ सकते हैं.
तय समयसीमा जोड़ें आधार
आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document) बन गया है. इसे कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है. जैसे ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम, ट्रेवल टिकट, बैंक अकाउंट खुलवाने, वैक्सीनेशन से लेकर कई बड़े काम शामिल हैं. अब आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया गया है. सरकार ने वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए 31 मार्च 2023 की समय सीमा भी रखी है. इस तिथि तक सभी को अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा.
घर बैठे अपनाए ये तरीका
वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए सबसे पहले आपको https://nvsp.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद लॉगइन पर क्लिक करें. यहां आपको रजिस्टर एज न्यू यूजर का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर और कैप्चा भरने को कहा जाएगा. इसे भरते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को डालते ही एक नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा. इसे सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. सभी जानकारी सबमिट होने के बाद ऑटोमेटिक एक्नॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा. आपका वोटर आईडी आधार से लिंक हुआ है या नहीं इसका स्टेटस चेक करने के लिए आप एकनॉलेजमेंट नंबर का उपयोग कर सकते हैं.
मैसेज भेजकर भी कर सकते हैं लिंक
आप चाहें तो सिर्फ मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी आधार और वोटर आईडी को लिंक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एक मैसेज भेजना होगा. इस मैसेज को भेजते समय आपको ECLINK स्पेस ईपीआईसी नंबर स्पेस आधार नंबर टाइप करना होगा. इसके अलावा आप चाहें तो टोलफ्री नंबर 1950 पर कॉल करके भी इस काम को पूरा कर सकते हैं. ऐसे में आपको फोन पर आधार कार्ड का नंबर और वोटर आईडी की डिटेल्स देनी होगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ को नए साल पर तोहफा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सुपर स्पेशियलिटी कमांड हॉस्पिटल बनाने का ऐलान
ऑफलाइन के लिए यह प्रक्रिया
आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक कराने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया भी है. इसके लिए आपको अपने आधार और वोटर आईडी की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी बीएलओ को देनी होगी. हर राज्य में बीएलओ की ओर से समय-समय पर कैंप लगाए जाते हैं. इस कैंप के दौरान आप बीएलओ को दस्तावेज सौंप सकते हैं. इसके बाद आपका वोटर आईडी कार्ड आधार से लिंक हो गया या नहीं इसके बारे में बीएलओ आपको जानकारी देंगे.
New Year 2023: नए साल में इन 5 तरीकों से होगा SCAM! बचना है तो जान लें Fraud के ये नये हथकंडे