अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: आपने पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के कई केस देखे होंगे, जहां लोग आपसी झगड़े के बाद घातक कदम उठा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है. यहां लड़ाई के बाद पति (Husband) न पत्नी (Wife) पर खौलता हुआ गर्म पानी (Hot Water) फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद महिला ने अपने भाई को जानकारी दी तब जाकर उसके बहन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का है. कन्नौज तिर्वा के रहने वाले मुन्ना लाल ने अपनी बहन अनामिका की शादी बनखड़िया के रहने वाले इंद्रजीत से सात साल पहले की थी. बताया जा रहा है शादी के बाद से ही महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था. कई बार घरवालों ने दोनों को समझाकर मामले को रफा-दफा कर दिया. इसके बावजूद भी इंद्रजीत महिला के साथ मारपीट करता रहता था.


Ghaziabad: बसंती के लिए शोले का वीरू बना शौहर, पानी की टंकी पर हरकतों से हैरान रह गई गाजियाबाद पुलिस


भाई ने अस्पताल में कराया भर्ती


बताया जा रहा है बुधवार सुबह जब अनामिका अपने कमरे में सो रही थी तभी यह घटना हुई. आरोप है इंद्रजीत और उसके घर वालों ने बिस्तर पर अनामिका के ऊपर खौलता हुआ गर्म पानी फेक दिया, जिससे अनामिका का चेहरा बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद भी पति उसे हॉस्पिटल लेकर नहीं गया. महिला ने अपने भाई मुन्ना लाल को इसकी जानकारी तब जाकर उसने महिला को अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया. फिलहाल, महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.


यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video