IAF Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशिलय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे आवेदन करने से पहले ऑफिशिलय नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. नीचे देखिए इस भर्ती से जुड़ी डिटेल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक कर सकते हैं आवेदन
भारतीय वायुसेना द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 17 मार्च 2023 से शुरू होने जा रही है. उम्मीदवार 31  मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


कब होगा एग्जाम
नोटिफिकेशन के मुताबिक 20 मई 2023 से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 


आयु सीमा
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम होनी चाहिए. ( 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच). 


जरूरी शैक्षिक योग्यता
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को लिए कुछ शर्तें भी हैं. जिसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा भी शैक्षिक योग्यता और शारीरिक दक्षता से जुड़ी कई शर्तें हैं, जिनको उम्मीदवार को पूरा करना होगा.   इनकी डिटेल आप नीचे दिए गए विस्तृत नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं. 


कैसे होगा सिलेक्शन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा को पास करना होगा. इसके बाद शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और उसके बाद मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा. 


बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना, एअरफोर्स और नेवी में युवाओं की भर्ती की जा रही है. जिसके तहत चार साल तक सेवा दे सकते हैं. चार साल बाद 75 प्रतिशत जवानों को घर भेज दिया जाएगा, जबकि 25 फीसदी की स्थाई नियुक्ति की जाएगी. इस योजना के तहत एयरफोर्स में भर्ती होने वालों को अग्निवीर वायु नाम दिया गया है.