अजीत सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अब आईसीयू (इंटेसिव केयर यूनिट) की सुविधा लेने के लिए एक जिले से दूसरे जिले जाने की जरुरत नहीं होगी. योगी सरकार ने प्रदेश एक 16 जिलों को जल्द से जल्द आईसीयू सुविधा शुरू करने के आदेश दिए हैं. शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने जल्द ही आईसीयू की सुविधा शुरू करने के लिए कहा है.
अभी प्रदेश के 21 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा है. ऐसे में गंभीर रोगियों को उपचार के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है.  रोगियों को और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा शुरू करने का फैसला किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

213 बेड बढ़ेंगे
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 16 और जिलों के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा होगी. इसमें 213 बेड होंगे इसके बाद 37 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा हो जायेगी. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को जल्द से जल्द आईसीयू के संचालन के निर्देश दिए गए हैं. विशेषज्ञ व प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती की जायेगी. समय-समय पर स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाएगा. ताकि गंभीर रोगियों को इलाज मुहैया कराने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. नेशनल हेल्थ मिशन के तहत भी विशेषज्ञ व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाये। रोगी कल्याण समिति के बजट से संसाधन को जुटाए जाये. आईसीयू की स्थापना में बजट की कमी आड़े नहीं आयेगी.


WATCH: हर किसी को भंडारा क्यों नहीं खाना चाहिए, जानें क्या कहते हैं शास्त्र और विद्वान