इनकम टैक्स में 86 सीनियर अफसरों का हुआ ट्रांसफर, संजय अवस्थी बने चीफ कमिश्नर इलाहाबाद
Income Tax Department 86 Officers Transfer List: मोदी सरकार ने इनकम टैक्स विभाग के 86 सीनियर अफसरों के तबादले किये हैं. देखें पूरी लिस्ट...
Income Tax Department Transfer List: केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) में बड़ा फेरबदल किया है. मोदी सरकार ने सोमवार को इनकम टैक्स विभाग के 86 सीनियर अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं. CBDT ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. संजय अवस्थी (Sanjay Awasthi) चीफ कमिश्नर इलाहाबाद बनाए गये हैं.
गाजियाबाद और देहरादून में इन्हें मिली जिम्मेदारी
इनकम टैक्स विभाग में चीफ कमिश्नर रैंक के 86 अफसरों के तबादले हुए हैं. सुचिस्मिता पलाई (Suchismita Palai) को चीफ कमिश्नर, गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि विवेक मिस्रा (Vivek Misra) को देहरादून को चीफ कमिश्नर बनाया गया है. वहीं जयपुर-हैदराबाद में नए डीजी इवेस्टीगेशन मेंबर की तैनाती की गई है. नए डीजी इवेस्टीगेशन मेंबर के पदों पर नई तैनाती हुई है.
यहां देखें पूरी लिस्ट-