कानपुर: पांचवे दिन भी कानपुर में  इनकम टैक्स विभाग की रेड जारी है. अब तक आयकर के छापे में 250 करोड़ रुपए का फर्जी लेनदेन सामने आ चुका है. कार में मिले सोने से अधिकारियों को सोने की तस्करी किए जाने की आशंका है. करोड़ों रुपए के फर्जी लेनदेन के मामले में कई चार्टेड अकाउंटेंट भी जांच के घेरे में आ सकते हैं. राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स, राधा मोहन ज्वेलर्स एंड लिमिटेड, मोनिका ज्वेलर्स,द्वारिका प्रसाद महादेव प्रसाद ज्वेलर्स और एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर के यहाँ रेड मारी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक इससे पहले राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के एक ठिकाने पर रेड के दौरान बीएमडब्ल्यू कार की मैट के नीचे छिपाया गया 12 किलो सोना बरामद किया जा चुका है.गाड़ी में इतना सोना देख अधिकारी दंग रह गए. इस सोने की बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपये से ऊपर आंकी गई है. बताया जा रहा है कि मशहूर ज्वैलर्स राधामोहन पुरुषोत्तम दास के अलावा ऋतु हाउसिंग लिमिटेड और अन्य के 17 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी की गई है. 


यह भी पढ़ेंभाजपा के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का निधन,सीएम योगी ने जताया दुख


नकद लेन-देन की पड़ताल के बीच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक टीम ने कुछ शक होने पर एक बीएमडब्ल्यू कार की जांच शुरू की. सीट कवर हटाने पर कुछ नहीं मिला, लेकिन कार की मैट के नीचे कुछ गड़बड़ लगी.


WATCH: मार्केट में आया Pink WhatsApp Scam,जानें ये कैसे बनाता है शिकार