IND vs AUS 1st Test live streaming: 9 फरवरी गुरुवार से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (border gavaskar Test Series 2023)  शुरू हो रही है. पहले टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की टीम तैयार हैं. भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज अहम होने वाली है. यहां जानिए पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख पाएंगे. साथ ही इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 फरवरी से होगा पहला टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इसके बाद दिल्ली, धर्मशाला और फिर चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. टेस्ट में नंबर वन ऑस्ट्रेलिया और नंबर दो पर काबिज भारतीय टीम के बीच होने वाली सीरीज को लेकर क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


भारत- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पहला मैच ( IND vs AUS Series 1st Test) 
तारीख (Date)- 9 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023
जगह (Venue)- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
समय (Time)- सुबह 9.30 बजे से 


भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (1st test Live Streaming)
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज प्रसारण के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर इनका सीधा प्रसारण देख पाएंगे. इसके अलावा आप डिज्नी+हॉटस्टार पर टेस्ट और वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं. 


पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (India Test squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव


ऑस्ट्रेलिया की टीम  (AUS Test squad)
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.