IND vs AUS 3rd Test Dream 11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच कल यानी 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम पहले दो मैच में जीत दर्ज कर चुकी है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की निगाहें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचने पर होंगी. यहां जानिए इस मैच से जुड़ी डिटेल जैसे मैच के वेन्यू से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं. साथ ही जानिए ड्रीम इलेवन प्रिडिक्शन के लिए सुझाव.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के पिछले दो टेस्ट मैचों पर नजर डालें तो रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अन्य खिलाड़ियों पर भी तीसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने का दारोमदार होगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे जीतते ही फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. वहीं, तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया भी पलटवार करने की कोशिश करेगी. 


IND vs AUS 3rd Test Dream 11 Prediction
बैट्समैन - भारतीय कप्तान रोहित शर्मा,  विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा को बैट्समैन के तौर पर लिया जा सकता है. 
विकेटकीपर-  एलेक्स कैरी को विकेटकीपर बनाया जा सकता है.
ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजास, आर अश्विन, अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर शामिल कर सकते हैं.
बॉलर -  टॉड मर्फी, नाथन लॉयन, मोहम्मद शमी को बॉलर के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं. 
कप्तान और उपकप्तान - रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को कप्तान और उपकप्तान के रूप में चुन सकते हैं. 


ड्रीम 11 प्रेडिक्शन (IND vs AUS 3rd Test Dream 11 Prediction) 
रवींद्र जडेजा (IND), रविचंद्रन अश्विन (IND), रोहित शर्मा (IND), विराट कोहली (IND), स्टीव स्मिथ (AUS), एलेक्स केरी (ऑस्ट्रेलिया), उस्मान ख्वाजा (AUS), अक्षर पटेल (IND), नाथन लियोन (AUS), मोहम्मद शमी (IND), टॉड मर्फी (AUS).