India vs New Zealand Dream 11 Team: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच माउंट माउनगनुई में दोपहर के 12 बजे से शुरू होगा. टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के भेट चढ़ गया था. दूसरे टी20 मैच टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के पास हुनर दिखाने का बेहतरीन मौका है. अगर आप भी ड्रीम 11 की टीम बनाने जा रहे हैं तो यहां पर अपनी ड्रीम टीम को एक बार देख सकते हैं. आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका भारत और  माउंट माउनगनुई के विकेट पर बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, जो आपकी टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IND vs NZ Playing 11
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11:फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और एडम मिल्ने. 


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:इशान किशन, ऋषभ पंत (wK), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।


India vs New Zealand Dream 11 Big League team
अगर आप बीग लीग खेलना चाहते हैं तो आप अपनी टीम में फिन एलेन को रख सकते हैं. फिन एलेन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. क्योंकि फिन एलेन एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं. वह चौकों से ज्यादा छक्का मारने में विश्वास रखते हैं. इसलिए  फिन एलेन आपके लिए बीग लीग में कप्तानी का भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. 


IND vs NZ Big League Team: फिन एलेन (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, केन विलियम्सन, मिचेल सेंटनर, डेवॉन कॉनवे, एडम मिल्ने, इशान किशन, लॉकी फर्ग्यूसन,अर्शदीप सिंह. 


India vs New Zealand Dream11 Small league team
दो और चार लोगों की टीम के लिए डेवॉन कॉनवे बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. डेवॉन कॉनवे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जो लंबी पारी खेलने में विश्वास रखते हैं. इस समय वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में छोटे लीग में कप्तानी के लिए  डेवॉन कॉनवे अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. वहीं, उपकप्तानी की बात करें तो आप हार्दिक पंड्या के साथ जा सकते हैं.  हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आप उनको उपकप्तान बना सकते हैं. 


IND vs NZ Small League Team: डेवॉन कॉनवे (कप्तान),  हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, केन विलियम्सन, इशान किशन, ग्लेन फिलिप्स,  युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन, भुवनेश्वर कुमार, ईश सोढ़ी. 


कहां देख सकते हैं IND vs NZ  का मैच 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण आप डीडी स्‍पोर्ट्स पर देख सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार को न्यूजीलैंड में माउंट मोंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा.