Dream 11 Team Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच (Ind vs Sri 1st T20) आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया की निगाहें जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने पर होंगी. अगले साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है. वहीं टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब कहां और किस समय होगा भारत-श्रीलंका के बीच मैच
बता दें भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं और मैच की तैयारियों में जुटी हुई हैं. एक तरफ जहां युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करके खुद को साबित करना चाहेंगे.वहीं, कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या की भी परीक्षा होगी. बता दें, हार्दिक पांड्या पहली बार घरेलू सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे. जानिए पहले मैच में आपकी फैंटसी इलेवन क्या हो सकती है, किसे अपना कप्तान और उपकप्तान बना सकते हैं. 


ये हो सकती है ड्रीम-11
बल्लेबाज: सूर्य कुमार यादव, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, महेश तीक्ष्णा
विकेटकीपर: इशान किशन, कुसल मेंडिस


IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच टी20 आज, यहां फ्री में देख सकेंगे मैच


ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
इशान किशन,शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक


श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11 
पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंक.


New Year 2023: नए साल में इन 5 तरीकों से होगा SCAM! बचना है तो जान लें Fraud के ये नये हथकंडे