IND vs WI 1st Test Probable Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट का आगाज 12 जुलाई यानी आज से होने जा रहा है. यह मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी, इस पर क्रिकेट फैंस की नजर रहेंगी, जिनमें शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर इशान किशन का नाम सबसे आगे हैं. आइए जानते हैं टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित-जायसवाल करेंगे पारी की शुरुआत
भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा करेंगे यह तय है, उनके साथ टीम में शामिल किए गए यशस्वी जयसवाल का खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा मंगलावर को उनके खेलने की पुष्टि कर चुके हैं. आईपीएल हो या घरेलू क्रिकेट जायसवाल ने दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका इनाम उनको टीम में जगह देकर दिया गया है, अब उन पर इसे सही साबित करने का दारोमदार होगा. 


तीसरे नंबर पर दिखेंगे गिल
बता दें कि तीन नंबर पर खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया है. इसलिए तीसरे नंबर पर शुभमन गिल खेलते हुए दिखाई देंगे. चौथे नंबर अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली नजर आएंगे. वहीं, टीम में वापसी करने वाले आंजिक्य रहाणे पांचवें नंबर पर खेलते दिखाई देंगे. भरत बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं, इसलिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को केएस भरत पर तवज्जो दी जा सकती है.


गेंदबाजी में ये विकल्प
भारत के पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में दो अनुभवी स्पिनर मौजूद हैं, जो गेंद के साथ बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं. दोनों का प्लेइंग इलेवन में स्थान तय है. अब देखना होगा कि कैरेबियाई बल्लेबाज टीम इंडिया के इन खब्बू गेंदबाजों से कैसे पार पाते हैं. तेज गेंदबाजों में मो. सिराज और शार्दुल ठाकुर की जगह लगभग पक्की है, वहीं जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार में से किसी एक को मौका मिल सकता है. 


भारतीय टीम संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार/जयदेव उनादकट.