IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से शुरू हो चुका है. जहां पहले दिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाज की बदौलत कैरेबियाई बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए. नतीजा यह रहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 150 रनों पर ही सिमट गई. अश्विन ने न सिर्फ 5 विकेट हासिल किए बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

700 विकेट 
दुनिया के नंबर वन गेंदबाज अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 700 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने यह कमाल 351वीं पारी में ही कर दिखाया. अब उनसे आगे श्रीलंका के गेंदबाज मुरलीधरन हैं.


पिता-बेटे को किया आउट
बता दें, साल 2011 में वेस्टइंडीज दौरे पर रविचंद्रन अश्विन भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने उस दिग्गज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल को अपना शिकार बनाया था.  करीब 12 साल बाद अश्विन ने वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम का हिस्सा शिवनारायण के बेटे तेजनारायण को आउट किया है. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं.


सबसे सफल गेंदबाज
पदार्पण करने के बाद अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में नंबर वन बॉलर हैं. उनके साथ खेलने वालों में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस मामले में टिम साउदी दूसरे नंबर पर हैं. 


सबसे ज्यादा 5 विकेट
टेस्ट करियर में अश्विन अब तक 33 बार पांच विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 32 बार पांच विकेट हासिल किए हैं. फाइव विकेट हॉल की लिस्ट में बतौर एक्टिव क्रिकेटर वह पहले खिलाड़ी बने हैं.


सबसे ज्यादा बोल्ड
अश्विन के नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ है वह विपक्षी  टीम के बल्लेबाजों को बोल्ड के रूप में शिकार बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने है. यह रिकॉर्ड उन्होंने तेजनारायण को बोल्ड आउट कर बनाया. अब तक उन्होंने 95 खिलाड़ियों को बोल्ड किया है, इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था.