रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी, गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज की FIR
Ghaziabad News : गाजियाबाद के वेब सिटी थाना पुलिस ने मामले को स्वत संज्ञान में लेकर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी शख्स की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गाजियाबाद : गाजियाबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. अराजकतत्तवों ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. इस पर थाना वेब सिटी ने मामले को स्वत संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
गाजियाबाद के वेब सिटी थाना पुलिस के मुताबिक, यति यतेंद्रानंद सरस्वती नाम के एक यूजर ने फेसबुक पर रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ अपशब्द कहे. मामले को संज्ञान में लेते हुए धारा 505( 1c) और 505 ( 2 ) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टिप्पणी करने वाले आरोपी शख्स की पहचान और तलाश करने में जुट गई है.
Watch: 36 बरस की हुईं कंगना रनौत, कहा- मुझ पर 700 केस दर्ज