15 August Desh Bhakti Bhojpuri Song: आजादी के 75वें साल का जश्न कल यानी 15 अगस्त को पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा. हर 15 अगस्त पर देखा जाता है कि हमारे देशवासी अपने वतन के प्रति देशभक्ति की भावनाओं के जब्जे के साथ सामने रखते हैं. स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों सहित हर जगह रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं पांच भोजपुरी देश भक्ति गीत, जिसे सुनकर आपके अंदर से वंदे मातरम की आवाज निकलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के शान कश्मिर हमार जान
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का भोजपुरी देश भक्ति गाना भारत के शान कश्मिर हमार जान (Bharat Ke Shan Kashmir Hamar Jaan) पांच साल पहले रिलीज हुआ था. इस गाने में पवन सिंह राष्ट्रीय ध्वज के साथ नजर आ रहे हैं. भोजपुरी देश भक्ति गीत भारत के शान कश्मिर हमार जान गाने को 2017 में वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 10,065,235 लोग देख चुके हैं. इस गाने की लिरिक्स को मनोज मतलबी ने लिखा है.



तिरंगे के सम्मान में
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का भोजपुरी देश भक्ति गाना 'तिरंगे के सम्मान में' (Tirange Ke Samman Me) तीन साल पहले 2019 में रिलीज हुआ था. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है.'तिरंगे के सम्मान में' को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 10,246,466 लोग देख चुके हैं. गाने की लिरिक्स को प्यारे लाल कवि जी, श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखा है, जबकि संगीत आशीष शर्मा ने दिया है. 


फहरी तिरंगा घरे घरे
भोजपुरी सिनेमा के युवा स्टार समर सिंह का भोजपुरी देश भक्ति गाना 'फहरी तिरंगा घरे घरे'  (Fahari Tiranga Ghare Ghare) हालही में रिलीज हुआ है. इस गाने को समर सिंह ने गाया है. इस गाने को समर सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने की लिरिक्स को आलोक यादव ने लिखा है. इस गाने को 612,273 लोग देख चुके हैं.इस गाने में समर सिंह झंडा के साथ नजर आ रहे हैं. 


तिरंगा मेरी जान
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर अन्नू दुबे की भोजपुरी देश भक्ति गीत 'तिरंगा मेरी जान' (Tiranga Meri Jaan ) तीन साल पहले रिलीज हुआ था. इस भोजपुरी देश भक्ति को सुनने के बाद आपके अंदर देश भक्ति का जोश भर जाएगा. तिरंगा मेरी जान को अन्नू दुबे ने गाया है. इस गाने को अन्नू दुबे इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस गाने की लिरिक्स को धर्मेंद्र दुबे ने लिखा है. इस गाने को 66,476,264 लोग देख चुके हैं. 


हिंदुस्तानी फौज में केतना दम बा 
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे का भोजपुरी देश भक्ति गाना 'हिंदुस्तानी फौज में केतना दम बा' (Hindustani Fouj Me Ketna Dam Ba) एक साल पहले रिलीज हुआ था. इस भोजपुरी देश भक्ति देश भक्ति गाने को रितेश पांडे ने गाया है. इस गाने की लिरिक्स को एस कुमार ने लिखा है. इस गाने को इंटरटेन रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में रितेश पांडे का अलग अंदाज को देखने को मिल रहा है. इस गाने को 58,228 लोग देख चुके हैं. 



खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर देसी भाभी ने किचन में मटकाई जमकर कमर, वीडियो मचा रहा धमाल