India Playing XI vs NZ 2nd T20: इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? देखें दूसरे टी-20 की संभावित प्लेइंग-11
IND vs NZ 2nd T20 Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा. पहले मैच में लचर प्रदर्शन की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था. जानिए दूसरे मैच में क्या प्लेइंग-11 हो सकती है.
IND vs NZ 2nd T20 Playing XI: न्यूजीलैंड के साथ शुरू हुई टी-20 सीरीज का आगाज भारत के लिए अच्छा नहीं रहा है. पहला मैच हारने के बाद दूसरा टी-20 भारतीय टीम के सामने करो या मरो का मुकाबला है. जिसे हर हाल में टीम इंडिया जीतना चाहेगी वरना टी-20 सीरीज हाथ से फिसल जाएगी. जानिए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और मैच से जुड़ी अपडेट.
लखनऊ में होगा दूसरा टी-20
दूसरा टी-20 मैंच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में 29 जनवरी शाम 7 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. कप्तान हार्दिक पांड्या इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे.
हार के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया करेगी बदलाव
पहले टी-20 मैच में हार के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं. पिछले मैच पर नजर डालें तो राहुल त्रिपाठी ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप और उमरान मलिक भी बेरंग साबित हुए थे. इसलिए माना जा रहा है कि कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे मैच में अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं.
क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी/पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार, उमरान मलिक, शिवम मावी.