T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप में आज यानी 30 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.यह मुकाबला शाम 4.30 बजे ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम पिछले 2 मैच जीतकर जबरदस्त फॉर्म में है, लेकिन आज टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका की पेस बैटरी से निपटने की चुनौती होगी. वहीं, पाकिस्तान के फैंस भी भारतीय टीम की जीत की दुआएं करते नजर आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, पाकिस्तानी टीम को अपने पिछले दोनों मैच में भारत और जिंबाब्वे से हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद उसके सेमीफाइनल में उम्मीदों कम हो गई हैं. पाकिस्तान को सेमाफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अगले तीनो मैच में जीत के साथ, दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. पाक टीम अपना तीसरा मुकाबला आज नीदरलैंड के साथ खेल रही है, इसके बाद उसे दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से साथ खेलना है.


प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो अभी टीम इंडिया के 2 मैच में 4 अंक हैं. बांग्लादेश के 3 मैच में 4 अंक, दक्षिण अफ्रीका के 2 मैच में 3 अंक, जिंबाब्वे के 3 मैच में 3 अंक हैं. वहीं , पाकिस्तान और नीदरलैंड की टीम दोनों मैच हारकर पांचवें और  छठवे पायदान पर हैं. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की रेस में बना रहना है तो तीनों मुकाबले जीतने होंगे, जिसके बाद टीम के 6 अंक हो जाएंगे. साथ ही उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीकी टीम दोनों मुकाबले हार जाए. साथ ही बांग्लादेश भी एक से ज्यादा मैच में जीत हासिल ना करे. वरना नेट रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल का टिकट तय होगा. 


भारतीय टीम का आज होगा मुकाबला
पर्थ की उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका की पेस बैटरी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा होगी. कागिसो रबाडा, नार्खिया जैसे धारदार तेज गेंदबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, कोहली को परेशान कर सकते हैं. 


क्या हो सकती है प्लेइंग-11
भारतीय टीम ने बीते दोनों मैच में प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया था, दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ भी टीम उन्ही खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है. हालांकि अश्विन की जगह चहल को टीम में शामिल करने की खबरें हैं, लेकिन इसकी उम्मीद कम हैं.