India vs Pakistan Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ने को तैयार हैं. महज कुछ ही घंटों बाद दोनों टीमें मैदान पर एक-दूसरे के सामने होंगी. इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. चाय की टपरी हो या गली-नुक्कड़ और चौराहे पर होने वाली गपशप, हर तरफ इंडिया पाकिस्तान के मैच को लेकर चर्चा छिड़ी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी मैच से जुड़े मीम्स जमकर शेयर किये जा रहे हैं. जिनको देखकर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 







COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाम 7 बजे शुरू होगा मैच (India vs Pakistan Asia Cup 2022)
एशिया कप 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का दूसरा मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत पाक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (India Vs Pak Live Streaming) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network)और डी डी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर होगी. 


एशिया कप: पाकिस्तान पर भारी है टीम इंडिया का पलड़ा
एशिया कप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी पड़ा है. भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से 14 बार भिड़ चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 8 बार जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तानी टीम को 5 बार जीत हासिल हुई है. जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था. एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार साल 2018 में भिड़ी थीं. जहां भारत ने पाकिस्तानी टीम को 9 विकेट से धूल चटाई थी. 


भारत की संभावित प्लेइंग 11
India: रोहित शर्मा, के.एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार