Ind vs Zim: भारत और जिंबाब्वे के बीच होने वाले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतरकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. सुपर-12 के ग्रुप-2 का यह मुकाबला जीतकर भारत की निगाहें टॉप करने पर रहेंगी. दक्षिण अफ्रीका के नीदरलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो गया. जिंबाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया की प्लेइंग-11
 केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह


जिंबाब्वे की की प्लेइंग-11
वेस्ले मधेवेरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेगिस चकाब्वा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रेयान बर्ल, तेंडाई चतारा, रिचर्ड नागरवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजराबानी.


भारतीय टीम में हुआ ये बदलाव
भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. जहां विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह दी है. सेमीफाइल से पहले माना जा रहा था कि जिंबाब्वे के खिलाफ टीम में पंत को जगह दी जा सकती है. गौरतलब है कि कार्तिक के लिए यह वर्ल्डकप अच्छा नहीं रहा है, अब तक खेले गए सभी मैच में उनका बल्ला उस तरह से नहीं चला, जिस अंदाज के लिए वह जाने जाते हैं.