T20 World Cup 2022 : इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ऋषभ पंत खेलेंगे या दिनेश कार्तिक, जानें रोहित शर्मा का जवाब
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में बायें हाथ के आक्रमक बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसको कप्तान रोहित शर्मा देंगे मौका.
T20 World Cup 2022 : भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने का मौका जरूर मिला. हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइल मैच में वह खेलेंगे या नहीं. अगर ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे तो दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हो सकेगी.
फिनिशिर की भूमिका में खरे नहीं उतरे कार्तिक
विश्व कप 2019 के दौरान भारत का चौथे नंबर का बल्लेबाज तय नहीं था और मौजूदा विश्व कप में लगातार बहस जारी है कि अंतिम एकादश में कार्तिक पर पंत को तरजीह मिलनी चाहिए या नहीं. कार्तिक मौजूदा विश्व कप में फिनिशिर की अपनी भूमिका पर खरे नहीं उतरे हैं. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अब तक मिले सीमित मौकों में पंत भी अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पाए हैं.
पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका देना रणनीतिक कदम
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सेमीफाइनल को ध्यान में रखते हुए पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका देना रणनीतिक कदम था, लेकिन गुरुवार को कौन विकेटकीपर की भूमिका निभाएगा इस सवाल पर उन्होंने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई. रोहित ने पंत को खिलाने को लेकर कहा जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले हमें नहीं पता था कि हम किस टीम के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेंगे. हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने वाले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के स्पिनरों का सामना करने की तैयारी का मौका देना चाहते थे।
कल क्या होगा अभी बता नहीं सकता
रोहित ने कहा कि हमने सोचा कि ऋषभ ऐसा खिलाड़ी है जो हमारे लिए ऐसा कर सकता है और उसे क्रीज पर समय बिताने का मौका देने की जरूरत है, लेकिन कल क्या होगा इसके बारे में मैं आपको आज कुछ नहीं बता सकता. अक्षर पटेल के लिए मौजूदा विश्व कप काफी निराशाजनक रहा है. उन्होंने लगभग 10 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए हैं लेकिन कप्तान ने बाएं हाथ के इस स्पिनर का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि उसे इस टूर्नामेंट में बामुश्किल ही गेंदबाजी करने का मौका मिला है.
चोट के बाद भी फिट हैं रोहित-विराट
नीदरलैंड के खिलाफ मैच के अलावा परिस्थितियों को देखते हुए उसने किसी मैच में अपने कोटे के ओवर पूरे नहीं किए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुधवार को नेट अभ्यास के दौरान हर्षल पटेल की गेंद ग्रोइन के पास लगी. टीम ने हालांकि उस समय राहत की सांस ली जब वह कुछ ही मिनटों में दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतर आए. कप्तान रोहित शर्मा को कल गेंद लगी थी लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि वह पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कल गेंद लगी थी लेकिन अब ठीक लग रहा है. थोड़ा निशान पड़ गया था लेकिन अब बिलकुल ठीक है.