उन्नाव: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार प्लेयर राहुल त्रिपाठी (Cricketer Rahul Tripathi)  शनिवार को अपने पैतृक आवास दादी का आशीर्वाद लेने पहुंचे.  यहाँ उन्होंने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया. राहुल सचिन तेंडुलकर और एमएस धोनी को अपना आइकान मानने वाले राहुल त्रिपाठी ने इस आईपीएल में शानदार पारी खेली थी. शनिवार को वह सपरिवार शहर के आदर्श नगर स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे और  यहां उन्होंने दादी, ताऊ का आशीर्वाद लिया और परिवार के साथ समय बिताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Barabanki News: बाराबंकी में तेज रफ़्तार नें बुझाये तीन घरों के चिराग, सड़क हादसे दर्दनाक मौत 

पिता के साथ मुंबई में रह रहे त्रिपाठी 
राहुल त्रिपाठी का पैतृक आवास शहर के आदर्श नगर में है.  हालांकि मौजूदा समय में वह पिता के साथ महाराष्ट्र में रह रहे हैं.  शनिवार को अजय त्रिपाठी द्वारा पैतृक आवास पर भंडारे का आयोजन किया गया था. राहुल त्रिपाठी के पिता अजय त्रिपाठी इंडियन आर्मी में रहे हैं और वह खुद भी क्रिकेटर थे. नौकरी से पहले वह उन्नाव में क्लब के लिए क्रिकेट खेलते थे. राहुल ने बताया कि क्रिकेट खेलने का हुनर उन्हें अपने पिता से ही मिला है.


2003 में शुरू किया खेलना 
पढ़ाई में अव्वल रहे राहुल ने 2003 में महाराष्ट्र टीम के लिए खेलना शुरू किया था.  जबकि 2017 में वह आईपीएल टीम में चुने गए थे. इसके साथ ही महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले राहुल त्रिपाठी को इसी वर्ष श्रीलंका के खिलाफ टी 20 श्रृंखला में भारत के लिए खेलने का मौका मिला था. मौजूदा समय में वह महाराष्ट्र में आयोजित एक लीग का हिस्सा हैं. राहुल त्रिपाठी ने कहा कि भविष्य में यदि उन्हें और मौके मिले तो वह अपनी काबीलियत को जरूरत साबित करेंगे. 


'धक्का' मार एम्बुलेंस नहीं बचा पाई मासूम बच्चे की जान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल