आगरा: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपकी काम की है, क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को कोहरे की संभावनाओं को देखते हुए 3 महीने के लिए निरस्त कर दिया है. आप भी इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लिए हैं तो लिस्ट जरूर देखें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर मध्य रेलवे ने 5 जोड़ी ट्रेनों को 3 महीने के लिए निरस्त करने का फैसला लिया है. इसमें सेकानपुर-आगरा इंटरसिटी सहित झांसी कोलकाता एक्सप्रेस को शामिल किया गया है. इन ट्रेनों को दिसंबर के पहले सप्ताह से लेकर फरवरी के आखिर तक इन दोनों को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है.


दिसंबर से फरवरी तक रहेंगी कैसिल
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में दिसंबर से लेकर फरवरी तक कोहरे की मार रहेगी. जिसकी वजह से ट्रेनें लेट होती है और उनको निरस्त करना पड़ता है. साथ ही एक्सीडेंट की भी संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में रेलवे पिछले कुछ वर्षों से कोहरे की संभावनाओं के बीच ही ट्रेनों को निरस्त करता आया है. उसी क्रम में 5 जोड़ी ट्रेनें एक बार फिर निरस्त होगी. इस बात की सूचना रेलवे द्वारा यात्रियों को दे दी गई है.


ये ट्रेनें हुई कैंसिल 
ट्रेन संख्या 02179 और 02180 आगरा इंटरसिटी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक
ट्रेन संख्या 01105 और 01106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक
ट्रेन संख्या 02583 और 02584 हटिया एक्सप्रेस 30 नवंबर से 28 फरवरी तक
ट्रेन संख्या 02585 और 02586 सतरागाछी एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 1 मार्च तक
ट्रेन संख्या 01817 और 01818 मेरठ सिटी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 1 मार्च तक


भारी संख्या में यात्री करते हैं सफर 
बता दें कि आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त होने की वजह से राजधानी लखनऊ और आस-पास के जिलों के यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है. क्योंकि इन जिलों से भारी संख्या में यात्री आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं. वहीं, दिसंबर में ठंढ़ की छुट्टी के कारण पहले से ही लोग इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा चुके हैं. ऐसे में अब उनको कुछ दूसरा आप्शन नजर नहीं आ रहा है. 


WATCH LIVE TV