Train Running Status: रेलवे पर भी कोहरे और खराब मौसम की मार! ये 32 ट्रेन चल रहीं कई घंटे लेट, चेक लें पूरी लिस्ट
Train cancelled today: खराब मौसम और कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी दिखाई दे रहा है. कोहरे के चलते जहां कई ट्रेनों को निरस्त किया जा चुका है. वहीं ज्यादातर ट्रेनें लेट चल रही हैं. शनिवार को भी उत्तर रेलवे की 32 ट्रेन लेट चल रही हैं.
Indian Railway Train Cancelled: सर्दियों और कोहरे की मार भारतीय रेलवे पर भी देखने को मिल रही है. जिसके चलते कई ट्रेनों को जहां रद्द कर दिया गया है, वहीं ज्यादातर ट्रेनें लेट चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार को भी उत्तर रेलवे की 32 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. साथ ही खराब मौसम का असर वायुसेवा पर भी पड़ा है. दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 34 घरेलू प्रस्थान उड़ानें विलंबित हुईं हैं. नीचे देखिए कि कौन-कौन सी ट्रेन लेट चल रही हैं.
ये ट्रेन चल रहीं लेट
उत्तर रेलवे की जो ट्रेन देरी से चल रही हैं. उनमें 02569- दरभंगा- नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, 12801- पुरी नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, 12397- गया नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस, 13413- मालदा टाउन- दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 02563- बरौनी नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, 12555- गोरखपुर बठिंडा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12303- हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12275- प्रयागराज नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस शामिल है. 12553 सहरसा- नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12427 रीवा-आनंद बिहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12225, आजमगढ़- दिल्ली कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं, नीचे देखें देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट...
यह भी पढ़ें - Madarsa News : मदरसों में नहीं पढ़ेंगे हिन्दू औऱ अन्य गैर मुस्लिम छात्र, नए फरमान से यूपी में मदरसों को लेकर नया संकट
इसके अलावा आप ट्रेनों की स्थिति भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यहां आपको ट्रेनों के रद्द होने, देरी से चलने के साथ ही रूट बदलाव और रिशेड्यूल जैसी जानकारियां मिल जाएंगी. भारती रेलव की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes के जरिए या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 के माध्यम से भी आप ट्रेनों की स्थिति चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Josimath Sinking : जोशीमठ पर 50 सालों से मंडरा रहा खतरा, देवभूमि ने पहले भी दिए विनाशकारी संकेत
यह भी देखें - WATCH: देखें जोशीमठ में धंसती जमीन के चलते बेघर हुए लोगों का आपदा शिविरों में क्या है हाल