Ramayana Circuit Rail Yatra: प्रभु श्रीराम वन गमन के दौरान किन किन स्थानों पर गए, उन स्थानों की क्या मान्यता है, श्री राम के जीवन चरित्र का बखूबी दर्शन कराने के लिए आईआरसीटीसी रामायण सर्किट रेल यात्रा (IRCTC Ramayana Circuit Rail Yatra) प्रारंभ करने जा रही है. इस यात्रा के दौरान श्री राम से जुड़े स्थलों अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, हंपी, रामेश्वर जैसे स्थलों का दर्शन कराएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 अगस्त से होगी रामायण सर्किट रेल यात्रा की शुरुआत
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक 24 अगस्त से रामायण सर्किट रेल यात्रा की शुरुआत दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी. यह यात्रा 19 नाइट औऱ 20 डेज की होगी. रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को थर्ड एसी कोच की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ सफर का आनंद देने की व्यवस्था भी की गई है. 


जानिए पैकेज के लिए कितने रुपये होंगे चुकाने 
एक व्यक्ति के ठहरने का पैकेज 84 हजार रुपए होगा. हालांकि 2-3 व्यक्तियों के एक साथ पैकेज लेने पर 73,500 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. एक बच्चे के लिए पैकेज में छूट दी गई है. बच्चे के लिए 67,200 रुपए प्रति बच्चा देने होंगे. इतना ही नहीं पहली 100 बुकिंग पर 10 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए LTC का लाभ भी लेने की सुविधा दी जा रही है. 


मासिक किश्तों में अदा करें पैकेज मूल्य
रामायण सर्किट यात्रा का लाभ समाज का प्रत्येक व्यक्ति ले सके इसका भी ख्याल रखा गया है. यही वजह है कि पैकेज मूल्य का भुगतान 3, 6, 9,12,18,24 और 36 महीनों में किया जा सकेगा. 36 महीने के भुगतान में प्रति व्यक्ति प्रति माह 2690 रुपए की ईएमआई देनी होगी. रामायण सर्किट यात्रा के दौरान यात्रियों को नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा स्थानीय यात्रा, होटलों में ठहरने के लिए कम्फर्ट क्लास एवं सुपीरियर क्लास के कमरों की सुविधा दी जाएगी. 


यात्रा बोर्डिंग की सुविधा
रामायण सर्किट रेल यात्रा बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली, सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर औऱ लखनऊ से उपलब्ध है. 


ऐसे कराएं बुकिंग
रामायण सर्किट रेल यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमतीनगर लखनऊ स्थित कार्यालय और आईआरसीटीसी की अधिकृत बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर (आगरा)-- 8595924302, 8595924271, 8287931792 औऱ लखनऊ से 8287930902/8287930908/8287930909/8287930922 पर सम्पर्क कर सकते हैं.