झांसी: TTE ने दिसंबर में पकड़े करीब 68 हजार बिना टिकट यात्री, वसूले 4 करोड़ 77 लाख का जुर्माना
झांसी मंडल के स्टेशनों (Stations) से 1 महीने में हजारों ऐसे यात्रियों (Passengers) को पकड़ा गया है जो बिना टिकट विभिन्न स्टेशनों से दिसंबर महीने में ऐसे 67 हजार ये ज्यादा लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए यात्रियों से चेकिंग स्टाफ की टीम ने 4 करोड़ 77 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.
झांसीः झांसी मंडल के स्टेशनों (Stations) से 1 माह में हजारों ऐसे यात्रियों (Passengers) को सफर करते हुए पकड़ा गया जो यह सोचकर ट्रेन में चढ़ गए थे कि उन्हें बिना टिकट कोई नहीं पकड़ पाएगा. झांसी रेल मंडल (Jhansi Railway) के विभिन्न स्टेशनों से दिसंबर महीने में ऐसे 67 हजार ये ज्यादा लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे चेकिंग स्टाफ ने 4 करोड़ 77 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.
67 हजार 862 यात्रियों से वसूला जु्र्माना
झांसी मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के निर्देश पर रेल यात्रा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पिछले दिसंबर महीने में वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन समेत विभिन्न स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकिट यात्रा करने वाले को पकड़ कर उनसे जुर्माना वसूला. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि केवल 1 महीने में मंडल के विभिन्न स्टेशनों से ट्रेन के अंदर यात्रा करने वाले 67 हजार 862 लोगों को पकड़ा गया जो बिना टिकट ट्रेन में सफर कर रहे थे.
यूपी में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत मुजफ्फरनगर से, मिलेगी free इंटरनेट सुविधा
आगे भी जारी रहेगा चेकिंग अभियान
झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी मंडल द्वारा दिसंबर माह में टिकिट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 67 हजार 862 लोगों से 4 करोड़ 77 लाख 45 हजार 387 रुपए रेलवे को राजस्व प्राप्त हुआ है. आगे भी यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन व अनारक्षित ट्रेन में नियमित रूप से सघन टिकट चेकिंग कराई जाएगी, जिससे कि बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके.
WATCH LIVE TV