विशाल सिंह/लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यूपी में ट्रेन से सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी पहल शुरू करने का ऐलान किया है.दरअसल, रेलवे विभाग अब ट्रेनों में पिंक कोच लगाने की तैयारी कर रहा है. इन डिब्बों को लगाए जाने की कवायद शुरू हो गई है. वहीं, कोच का कलर पिंक रखने का कारण ये है कि ताकि इसे दूर से ही आसानी से पहचाना जा सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं के लिए लगाए जाएंगे 74 पिंक कोच
यूपी में ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं कि लिए रेलवे प्रशासन की पहल सामने आई है. दरअसल, प्रदेश में महिलाओं के लिए 74 पिंक कोच लगाए जाएंगे. इसी के साथ पहले चरण में उत्तर, पूर्वोत्तर और एनसीआर की ट्रेनों में कोच लगाए जाएंगे. इससे पहले रेलवे बोर्ड ने 2018 में महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ट्रेन में एक पिंक कोच लगाने की योजना तैयार की थी.देश में सबसे पहले इसकी शुरूआत नार्थ फ्रंटियर रेलवे द्वारा की गई थी.


पिंक कोच में टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ भी महिलाएं 
पिंक कोच योजना में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इसके साथ ही पिंक कोच में टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ भी महिलाएं ही होंगी. इतना ही नहीं इनके लिए अलग से टॉयलेट और चेंगिंग रूम का भी बंदोबस्त किया जाएगा. 


महिलाओं को करना पड़ता है परेशानियों का सामना
इस खबर को पढ़ने के बाद उन महिलाओं को राहत मिलेगी जो ज्यादातर रेल का सफर करती हैं या जनरल डिब्बों में भीड़भाड़ के चलते महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर महिलाओं के साथ बच्चे होते हैं तो ऐसी स्थिति में दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं.इन्हीं सब मुश्किलों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ये कदम उठाया है. 


मेट्रो की तरह रेल में भी होगी लेडीज सीट
कामकाजी महिलाओं के लिए तो ये खबर काफी राहत देने वाली होगी. रेलवे ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ा ऐलान किया है. आने वाले समय में नारी शक्ति को सीट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. यानी की मेट्रो की तरह रेल में भी लेडीज सीट आरक्षित  होगी. इंडियन रेलवे, लंबी दूरी की यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए बर्थ रिजर्व करने की कवायद शुरू करने जा रहा है. इन ऐलान के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.


रेलवे का दूसरा बड़ा अहम फैसला
इसी के साथ रेलवे ने अब महिला यात्रियों की सुविधा के लिए सीट को लेकर भी बड़ी घोषणा की है, अब ट्रेनों में यात्रा कर रही महिलाओं को सीटों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि मेट्रो ट्रेन की तरह अब ट्रेनों में भी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी.भारतीय रेलवे की तरफ से लंबी दूरी वाली यात्रा के लिए भी महिलाओं के लिए बर्थ रिजर्व की जाएगी.साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी खास ख्याल 


काशी की भव्य देव दीपावली: देवताओं के स्वागत के लिए रोशनी से नहाई शिव की नगरी, देखें PHOTOS