IPL 2022 LSG Vs MI: जीत की कोशिश लेकर मैदान में उतरेगी लखनऊ, मुंबई इंडियंस से होगा कड़ा मुकाबला
IPL 2022 LSG Vs MI: आईपीएल 2022 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. यह मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. मैच मुबंई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा.
IPL 2022 Lucknow Super Giants Vs Mumbai Indians: शनिवार को आईपीएल 2022 में दो मुकाबले खेले जाएंगे. यानी कि आज लोगों को मैच का डबल डोज मिलेगा. दिन का पहला मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुबंई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा. पिछले मैच में लखनऊ को हार सामना करना पड़ा था. वहीं, 5 सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस का इस आईपीएल में प्रर्दशन खराब रहा. इस साल लगातार मुंबई पांच मैच हार चुकी है.
Viral Video: "बड़ी मुश्किल" गाने पर लड़की की अदाओं ने लोगों को किया घायल, वीडियो हो रहा वायरल
मुंबई ने लगातार 5 मैच हारे
आज के यह मैच काफी ज्यादा दिलचप्स होने वाला है. दोनों ही टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो देखना होगा कि दोनों ही टीमें कौन सा नया फार्मूला आजमाने जा रही हैं. मुंबई इंडियंस का ये छठा मैच है. इस साल टीम का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. टीम ने पांच मैच खेला है और पांचों में हार मिली है. इसके साथ ही वो अंक तालिका में सबसे नीचे है. ऐसे में मुंबई इसी टारगेट को लेकर मैदान में उतरेगी कि इस मैच में किसी भी हाल में जीत मिले.
लखनऊ की जीत ओर निगाहें
वहीं, लखनऊ सुपर जाइंट्स का भी यह छठा मैच है. लखनऊ ने अब तक 5 मैच खेले हैं. इनमें से तीन पर जीत, तो 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को मात दी थी. फिलहाल लखनऊ की रैंकिंग अंक तालिका में 5वें नंबर पर है. ऐसे में टीम की कोशिश रहेगी कि मुंबई को हराकर अपने नंबर को और ऊपर लेकर जाए.
यहां आप देख सकते हैं मैच
आपको बता दें, लखनऊ और मुंबई के बीच मुकाबले का टॉस दोपहर तीन बजे होगा. जबकि पहली पारी साढ़े तीन बजे शुरू होगी. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं. साथ ही मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर भी देख सकते हैं. इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स zeeupuk.com पर भी पढ़ सकते हैं.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Supergiants Full Squad)
केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटोन डिकॉक, रवि विश्नोई, दुष्मंता चामीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मायर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, जेसन होल्डर.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Full Squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडेय, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन
WATCH LIVE TV