IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले RCB को एक और बड़ा झटका, ये तूफानी बल्लेबाज चोट के चलते हुआ बाहर
IPL 2023 23 days to go: आईपीएल के रोमांच का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कई स्टार खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, वहीं अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है जो आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएगा.
IPL 2023 23 days to go: आईपीएल का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. लेकिन इस सीजन कई स्टार खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, फ्रेंचाइजी के साथ क्रिकेट फैंस को भी इन प्लेयर्स की कमी खूब खलेगी. वहीं अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है जो आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था.
कौन है आईपीएल से बाहर होने वाला प्लेयर
आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर होने वाला यह खिलाड़ी इंग्लैंड टीम का हिस्सा है. जिसका हालिया प्रदर्शन बेहद धमाकेदार रहा है. ये हैं विल जैक्स जो बांग्लादेश दौरे पर चोट की वजह से स्वदेश लौट गए हैं. उनके आईपीएल से पहले ठीक होने की संभावना बेहद कम है. बता दें कि आरसीबी ने 3.2 करोड़ की मोटी रकम पर अपने साथ जोड़ा था. विल जैक्स अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनको मैक्सवेल के चोटिल होने पर चुना गया था.
ये खिलाड़ी भी नहीं खेल पाएंगे आईपीएल
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, स्टीव स्मिथ जैसे प्लेयर इस बार आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, जॉस बटलर, सैम करन, बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों के भी हिस्सा लेने पर संशय बरकरार है. नीचे देखिए आईपीएल का फुल शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख पाएंगे.
वाइड-नो बॉल के लिए भी ले सकेंगे डीआरएस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के 16वें सीजन में DRS को एक्सपेंड किया जाएगा. अब प्लेयर्स वाइड और नो बॉल के लिए भी डीआरएस का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसका विमेंस प्रीमियर लीग में भी प्रयोग किया जा रहा है.
IPL 2023 का पहला मैच कब खेल जाएगा? (IPL 2023)
31 मार्च 2023 से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है.
IPL 2023 का पहला मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा? (IPL 2023 1st Match GT vs CSK)
IPL 2023 का पहला मैच एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.
IPL 2023 के मैच किस समय शुरू होंगे? (IPL 2023, Timing)
आईपीएल 2023 सीजन के मैच दोपहर 3.30 बजे (डबल हेडर) और शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे.
IPL 2023 के मैच की टिकट कहां बुक कर सकते हैं? (IPL 2023, Ticket Booking)
आईपीएल 2023 के मैच की टिकट की बुकिंग आप ऑनलाइन BookMyShow पर कर सकते हैं.
IPL 2023 के मैचों का किस टीवी चैनल पर प्रसारण किया जाएगा? (IPL 2023, Broadcadst)
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के सभी मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं.
IPL 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं? (IPL 2023 Live Streaming)
IPL 2023 के डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 के पास हैं, जहां इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. यानी आप जिओ सिनेमा एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.