IPL 2023 days 24 days to go: इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का दिखेगा नया अवतार, बदल गया जर्सी का रंग
IPL 2023 days 24 days to go: आईपीएल शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नई जर्सी में नजर आने वाली है. यहां देखिए आईपीएल का फुल शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख पाएंगे.
IPL 2023 days 24 days to go: क्रिकेट प्रेमियों को जल्द आईपीएल का धमाल भी देखने को मिलेगा. लीग के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सीजन का पहला मुकाबला सीएसके और गुजरात जायंट्स की टीम के बीच खेला जाएगा. युवाओं को अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाने का आईपीएल बढ़िया प्लेटफॉर्म माना जाता है. इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नई जर्सी में नजर आने वाली है. यहां देखिए आईपीएल का फुल शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख पाएंगे.
LSG की टीम की जर्सी में होगा ये बदलाव
लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी अब डार्क ब्लू रंक की होगी, इससे पहले 2022 में टीम की जर्सी का रंग ग्रीनिश-ब्लू था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को जर्सी लॉन्च की है. जिसमें गौतम गंभीर, टीम के कप्तान केएल राहुल सहित कई प्लेयर और मेंबर नजर आए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट कर लिखा, ''नया रंग, नया जोश नई उम्मीद, नया अंदाज.''
डीआरएस को लेकर होगा ये बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के 16वें सीजन में DRS को एक्सपेंड किया जाएगा. अब प्लेयर्स वाइड और नो बॉल के लिए भी डीआरएस का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसका विमेंस प्रीमियर लीग में भी प्रयोग किया जा रहा है.
IPL 2023 का पहला मैच कब खेल जाएगा? (IPL 2023)
31 मार्च 2023 से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.
IPL 2023 के मैच किस समय शुरू होंगे? (IPL 2023, Timing)
आईपीएल 2023 सीजन के मैच दोपहर 3.30 बजे (डबल हेडर) और शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे.
IPL 2023 के मैच की टिकट कहां बुक कर सकते हैं? (IPL 2023, Ticket Booking)
आईपीएल 2023 के मैच की टिकट की बुकिंग आप ऑनलाइन BookMyShow पर कर सकते हैं.
IPL 2023 के मैचों का किस टीवी चैनल पर प्रसारण किया जाएगा? (IPL 2023, Broadcadst)
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के सभी मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं.
IPL 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं? (IPL 2023 Live Streaming)
IPL 2023 के डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 के पास हैं, जहां इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. यानी आप जिओ सिनेमा एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.