IPL opening ceromony live streaming: TV और मोबाइल पर कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी, जानिए डिटेल
IPL opening ceromony live streaming: 31 मार्च को आईपीएल के 16वें सीजन की ग्रैंड ओपनिंग होगी. जानिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप कब और कहां देख सकते हैं. साथ ही इसमें कौन-कौन से सितारे शिरकत कर सकते हैं.
IPL opening ceromony live streaming: 31 मार्च 2023 की तारीख क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी दिन टी-20 की मोस्ट पॉप्युलर लीग आईपीएल का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. 16वें सीजन के पहले मैच में माही की सीएसके और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इससे पहले आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग होगी. जानिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप कब और कहां देख सकते हैं. साथ ही इसमें कौन-कौन से सितारे शिरकत कर सकते हैं.
कहां होगा आईपीएल सेरेमनी का आयोजन
आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा. इसी दिन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा. जबकि 5 बजे के करीब आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर स्टेडियम में फैंस तो उत्साहित हैं. आप घर बैठकर इसका लुत्फ उठा सकते, जानिए टीवी और मोबाइल पर इसकी कहां लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
कहां देख सकेंगे आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 opening ceremony Live Streaming)
आईपीएल 2023 की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा इसका प्रसारण जिओ सिनेमा एप पर भी किया जाएगा.
कौन-कौन हो सकता है ओपनिंग सेरेमनी में शामिल ( (IPL 2023 opening ceremony, Guest List)
आईपीएल के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन सी हस्तियां हिस्सा लेंगी, इसको लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आ सकी है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया परफॉर्म करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी ओर अरिजीत सिंह, कैटरीना कैप और टाइगर श्राफ भी परफॉर्म कर सकते हैं.