IRCTC Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने यात्रियों शादी के सीजन में बड़ा तोहफा दिया है. आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन बुकिंग की लिमिट को दोगुना कर दिया है. अब आप अपने आईआरसीटीसी यूजर आईडी से 12 टिकट बुक कर सकेंगे. पहले एक यूजर आईडी से 6 ही टिकट बुक होते थे. भारतीय रेलवे के इस फैसले से उन यात्रियों को लाभ मिलेगा, जो नियमित रूप से ट्रेन में यात्रा करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक महीने में 24 टिकट कर सकेंगे बुक 
आईआरसीटीसी पर अभी तक बिना आधार कार्ड लिंक अकाउंट से एक महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक करने की अनुमति थी. वहीं, आधार कार्ड लिंक अकाउंट से 1 महीने में 12 टिकट बुक करने की अनुमति थी.भारतीय रेलवे के इस फैसले के बाद यात्री एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकता है.  जिन लोगों का आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है, वो अपनी आईआरसीटीसी यूजर आईडी से एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकेंगे. सोमवार को भारतीय रेलवे ने इसकी जानकारी दी है.


IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक 
 RCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए आपको पहले आईआरसीटीसी ऐप या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा. लॉगिन करने के बाद आपको 'माई अकाउंट' के बटन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको 'लिंक योर आधार' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी बॉक्स में दर्ज करनी होगी.डिटेल्स को फिल करने के बाद आपको 'सेंड ओटीपी' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करते ही वेरीफाई हो जाएगा. 


WATCH LIVE TV