Jagjit singh top 10 gazals: गजल का नाम सुनते ही जगजीत सिंह का नाम सबसे पहले सामने आ जाता है. चिट्ठी न कोई संदेश, तुम जो इतना मुस्कुरा रहे जैसी न जाने कितनी गजलें हैं, जिनको आज भी लोग बार-बार सुनने को मजबूर हो जाता है. कहा जाता है वह गजल को पहले जिया करते थे, उसके बाद उसको गाते थे. उनको साहित्य अकादमी, पद्मश्री जैसे कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. नीचे देखिए उनकी 10 सदाबहार गजलें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुमको देखा तो ये ख्याल आया (TUM KO DEKHA TO YEH KHAYAL AAYA)
तुम को देखा तो ये ख़याल आया, ज़िंदगी धूप तुम घना साया. जगजीत सिंह की इस गजब को खूब पसंद किया जाता है. 



तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो (TUM ITNA JO MUSKURA RAHE HO)
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो.. जगजीत सिंह ये गजल सर्वाधिक सुनी जाने वाली गजलों में से एक है. 



वो कागज की कस्ती (WOH KAGAZ KI KASTI)
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'आज' के गाने 'वो कागज की कस्ती' को जगजीत सिंह ने आवाज दी है. जिसको खूब पसंद कियागया है.



मेरे दिल में तू ही तू है (MERE DIL MEIN TU HI TU HAI)
मेरे दिल में तू ही तू है दिल की दवा क्या करूं, दिल भी तू है जां भी तू है तुझ पे फ़िदा क्या करूं. नीचे सुनिए पूरी गजल. 



चिट्ठी न कोई संदेश (CHITHI NA KOI SANDESH)
चिट्ठी ना कोई सन्देश, हो चिट्ठी ना कोई सन्देश, जाने वो कौन सा देश, जहाँ तुम चले गए. जगजीत सिंह जी की इस गजल को लोग खूब पसंद करते हैं.



तेरे आने की जब ख़बर महके (Tere Aane Ki Jab Khabar Mehke)
तेरे आने की जब ख़बर महके, तेरी ख़ुशबू से सारा घर महके.. जगजीत सिंह की इस गजल को भी खूब पसंद किया जाता है. 



हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी (Har Taraf Har Jagah Besumar Aadmi)
हर तरफ़ हर जगह बे-शुमार आदमी, फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी. नीचे सुनिए दर्द से भरी ये गजल.



प्यार का पहला खत (Pyaar Ka Pehla Khat)
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है, नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है. नीचे सुनिए जगजीत सिंह की आवाज में ये गजल.



हजारों ख्वाहिशें ऐसी (Hazaron Khwahishen Aisi)
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले, बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले. नीचे  सुनिए जगजीत सिंह की आवाज में ये गजल. यहां सुनें https://youtu.be/YaMW_InHntE


ठुकराओ अब कि प्यार करो (Thukrao Ke Ab Pyar Karo) 
ठुकराओ अब कि प्यार करो मैं नशे में हूँ, जो चाहो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ... नीचे सुनिए जगजीत सिंह की ये बेहतरीन गजल.