UP News: बांदा जेल में अचानक ली गई Mukhtar Ansari के बैरक की तलाशी, जानिए पूरा मामला
UP News: बांदा डीएम और एसपी ने जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी समेत खूंखार अपराधियों के बैंरकों सघन तलाशी ली.
अतुल मिश्रा/बांदा: माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं. उनसे जुड़े कई मामले कोर्ट में लंबित हैं, जिन पर सुनवाई चल रही है. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की कुंडली खंगाल रही है. वहीं, आज 35 लोगों की टीम अचानक बांदा कारागार पहुंची. इस दौरान हड़कंप मच गया. खास बात ये है कि मुख्तार अंसारी का बैरक अच्छी कर खंगाला गया. आइए बताते हैं पूरा मामला.
35 सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण
आपको बता दें कि बांदा मंडल कारागार का आज औचक निरीक्षण किया गया. ये निरीक्षण 35 सदस्यीय टीम ने किया. इस टीम नें कुद जिलाधिकारी बांदा, पुलिस अधीक्षक बांदा समेत जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. खास बात ये है कि टीम में महिला पुलिस बल भी मौजूद रहा. इस दौरान मुख्तार अंसारी के बैरक की भी तलाशी ली गई. टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जेल का औचक निरीक्षण किया. हालांकि, इस दौरान जेल में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.
खतरनाक अपराधियों के बैरकों की हुई सघन तलाशी
इस मामले में एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज बांदा मंडल कारागाक में अचानक जिलाधिकारी बांदा दीपा रंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने अधिकारी और महिला पुलिस अधिकारियों के साथ मंडल कारागार बांदा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में बंद खतरनाक अपराधियों के बैरकों की सघन तलाशी ली गई. हालांकि पुलिस की माने तो जेल से कोई भी अभी तक आपत्तिजनक सामग्री नहीं बरामद हुई है
दरअसल, सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर काफी देर तक 35 सदस्यों वाली टीम लगातार जेल में भ्रमण कर करती रही. इस दौरान चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. टीम ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के बैरक को खंगाला.