जालौन में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर की नींद ने ली 2 मजदूरों की जान, 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल
इस घटना में महिला सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि उसमें सवार 11 अन्य मजदूरों में 9 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा झांसी-कानपुर NH-27 के पास निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास हुआ.
जितेन्द्र सोनी/जालौन: जालौन में बुधवार को झांसी-कानपुर NH-27 के पास निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां पूना से लौट रही मजदूरों से भरी छोटा हाथी लोडर हाईवे किनारे डंपर में पीछे से जा टकराया. इस घटना में महिला सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि उसमें सवार 11 अन्य मजदूरों में 9 गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना को देख हाईवे पर काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस व एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया. वहीं, हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया है.
बता दें, पूरी घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ागांव स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास की है. जिसमें छोटा हाथी लोडर पर सवार से कुछ मजदूर पूना से अपने घर सिद्धार्थनगर जा रहे थे. जब उनका छोटा लोडर झांसी कानपुर नेशनल हाईवे-27 के मध्य बनने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास पहुंचा तभी चालक को अचानक नींद आ गई. जिस कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास खड़े बड़े डंपर में छोटा लोडर पीछे से टकरा गया. जिससे इस हादसे में 11 लोगों में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, पूरी घटना पर जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया की सुबह एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
WATCH LIVE TV