जितेन्द्र सोनी/जालौन: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन में दिन दहाड़े एसबीआई (SBI) के ग्राहक सेवा केंद्र में काम करने वाली युवती को कार सवार लड़को ने अपहरण कर लिया. इसी दौरान बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. जालौन के एसपी डॉक्टर ईरज राजा पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. जालौन पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है. फिलहाल, पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है. आइए बताते हैं पूरा मामला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माधौगढ़ कोतवाली के चितौरा का मामला
आपको बता दें कि ये घटना माधौगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के चितौरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक चितौरा गांव निवासी 19 साल की साधना कुशवाहा बीकॉम करती हैं. वह माधौगढ़ सिहारी बस स्टैंड के पास स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर काम करती हैं. बता दें कि वह  ग्राहक सेवा केंद्र से काम करके अपने घर जा रही थीं. जब वह रोज वैली स्कूल के पास पहुंची, तो कार सवार बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया. इस घटना की जानकारी तब हुई, जब अगवा युवती की मौसी ने परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी. दरअसल, घटना के वक्त युवती अपनी मौसी फोन से बात कर रहीं थीं.


एसपी ने दी मामले की जानकारी
वहीं, दिनदहाड़े युवती के अपहरण से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर युवती का बैग मिला है. एसपी ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी से सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.


12 दिन पहले युवती के पिता को पॉक्सो एक्ट में भेजा गया जेल 
एसपी ने बताया कि जांच के लिए टीमें बना दी गईं हैं. फिलहाल, युवती की तलाश की जा रही है. खास बात ये है कि इस घटना के 12 दिन पहले युवती के पिता पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल गए हैं. पूरे मामले को नजर रखते हुए पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही युवती को बरामद कर बदमाशों का गिरफ्तारी की जाएगी.