जालौन के एसपी ने बेघर लोगों के घर में जाकर बांटी मिठाई, मूसलाधार बारिश में मकान हो गए थे धराशाई
Jalaun News: अक्टूबर में लगातार हुई मूसलाधार बारिश से कई मकान धराशाई हो गए थे. उरई के तकरीबन 30 परिवारों के मकान गिर गए थे...
जितेन्द्र सोनी/जालौन: दिवाली का त्योहार खुशियों का त्योहार है. इस खुशी के मौके पर किसी के घर में गम ना हो. इस बात को लेकर जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बेघर लोगों के पास पहुंचे. उनके बच्चों के साथ राशन और मिठाइयां बांटकर खुशियां बांटी. बता दें कि बुंदेलखंड में मूसलाधार बारिश के चलते गरीब परिवारों के मकान धराशाई हो गए थे. उरई के 30 परिवार बेघर हो गए थे.
पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के लहारिया पुरवा मोहल्ले का है. यहां पर हाल में ही हुई मूसलाधार बारिश से तकरीबन 30 परिवारों के मकान गिर गए थे, जिनके हालचाल जानने के लिए दीपावली के मौके पर जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार उनके घर पहुंचे. यहां पर शेल्टर हाउस में कुछ लोग रह रहे थे. जिनके साथ उन्होंने खुशियां बांटी. इसके अलावा उनकी समस्याएं भी सुनी. इस दौरान उन्होंने लोगों को दीपावली की बधाई दी और बच्चों से हालचाल जाना.
एसपी रवि कुमार ने बताया कि शेल्टर हाउस में कुछ परिवार रह रहे थे, जिनके साथ छोटी दीपावली के मौके पर खुशियां बांटी बच्चों को मिठाई और पटाखे बांटे. ताकि इनके घर भी रोशन हो सके. करीब 30-40 पर बाल थे जिन लोगों को राशन के कीट दी गई है और बच्चों को मिठाइयों पटाखे उपलब्ध कराये गए है.
गौरतलब है कि अक्टूबर में लगातार हुई मूसलाधार बारिश से कई मकान धराशाई हो गए थे. इस बारिश का असर रिहायशी इलाकों में देखने को मिला था. इस दौरान उरई शहर के कुछ गरीबों के कच्चे मकान गिर गए थे.दीवाली का त्यौहार खुशियों का त्योहार है और इस खुशी के मौके पर किसी के घर में गम ना हो। इस बात के मद्देनजर जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बेघर लोगों के पास पहुंचे थे.