जौनपुर में जीएसटी की टीम ने शहर के तीन प्रतिष्ठित दुकान पर की छापेमारी, खंगाला रिकॉर्ड
Jaunpur News: जौनपुर जिले में जीएसटी विभाग की टीम ने शुक्रवार शाम नगर के प्रतिष्ठित इमरती समेत तीन दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी की खबर मिलते ही अन्य बड़े प्रतिष्ठानों के मालिक अपनी अपनी दुकानों को बंद करके भूमिगत हो गए.
अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले में जीएसटी विभाग की टीम ने शुक्रवार शाम नगर के प्रतिष्ठित इमरती समेत तीन दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी की खबर मिलते ही अन्य बड़े प्रतिष्ठानों के मालिक अपनी अपनी दुकानों को बंद करके भूमिगत हो गए. तीनों दुकानों पर जीएसटी टीम ने कागजी रिकॉर्ड को खंगाला.
जीएसटी विभाग ने तीन दुकानों पर की छापेमारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर दिन में करीब 3 बजे बाहर व स्थानीय जीएसटी विभाग की टीम ने नगर ओलन्दगंज में मोती ड्रेसेज, दुलहा गारमेंट व प्रसिद्ध इमरती की दुकान बेनीराम प्यारेलाल लाल की दुकान पर एक साथ छापेमारी की. टीम ने तीनों दुकानों की कागजी रिकॉर्ड खंगाला , आय व्यय तथा स्टाक का मिलान किया. हालांकि टीम में शामिल किसी अधिकारी ने मीडिया से बातचीत नहीं की. सूत्रों के अनुसार इन दुकानदारों के ऊपर लाखो रुपये जीएसटी बकाया होना बताया जा रहा है.
Tour Package:उत्तराखंड घूमने के लिए IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, बस इतना होगा किराया
जीएसटी रेड से व्यापारियों में हड़कंप
जीएसटी टीम धमकने से अन्य व्यापारियों में हड़कम्प मच गया. कुछ बड़े प्रतिष्ठान के मालिक अपने दुकानों का शटर डाउन करके भाग निकले. फिलहाल चुनाव आते ही जीएसटी पर कार्रवाई तेज हो गई है. एक तरफ शहर के अंदर जीएसटी की टीम की छापेमारी चल रही थी. वहीं, कुछ शोरूम के मालिक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए. यह छापेमारी 6 से 7 घंटे शहर के अंदर चली. ट
फिरोजाबाद में निकाय चुनाव को बढ़ी सियासी सरगर्मी, देखें कौन कहां से ठोक रहा दावेदारी
मीडिया से बचती नजर आए अधिकारी
जब इस संबंध में जीएसटी के अधिकारियों से मीडिया की टीम बात करनी चाहिए तो बताया कि हमारे उच्च अधिकारी ही मीडिया के सामने कुछ बता पाएंगे मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलना अपने को मुनासिब नहीं समझा.
WATCH: तो क्या 2023 में खत्म हो जाएगी दुनिया, आने वाले साल के लिए नास्त्रेदमस की पांच भविष्यवाणियां