जौनपुर: जौनपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस, आर्मी इंटेलिजेन्स टीम लखनऊ व स्वाट टीम जौनपुर की संयुक्त टीम ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सेना के फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर अलग-अगल बैंक और एटीएम में नौकरी कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 4 फर्जी आर्मी की सेवामुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र बरामद किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेना के फर्जी दस्तावेजों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
मामले का खुलासा करते गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी शाहगंज प्रभारी निरीक्षक शाहंगज सदानन्द राय व स्वाट टीम एवं आर्मी इंटेलिजेंस टीम लखनऊ की सूचना पर कूटरचित सेना के सेवामुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र के साथ चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. 


फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए कर रहे थे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह लोग कूटरचित आर्मी सेवामुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र के आधार पर भिन्न-भिन्न बैंकों व एटीएम तथा कैश मोबाइल में सिक्टोरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे.वे लोग कभी भी आर्मी में भर्ती नही हुए थे. बता दें, आरोपियों के मुख्य सहयोगी की तलाश की जा रही है. 


पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार 
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,उनमें प्रमोद कुमार यादव पुत्र रामकिशोर यादव नि. बघडवाडा थाना सरपतहां जनपद जौनपुर ,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह पुत्र स्व. रामसेवक सिंह नि. बसौली थाना सरपतहां जनपद जौनपुर ,रनधीर यादव पुत्र चन्द्रबली यादव नि. काजीशाहपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर ,विनोद कुमार राय पुत्र हरि कुमार राय नि. पिपरौला थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 04 कूटरचित आर्मी की सेवामुक्ति पुस्तिका प्रमाण पत्र बरामद कर किए गए हैं. जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.