अजीत सिंह/जौनपुर: हवाई जहाज की यात्रा करने का बचपन का सपना पूरा करने के लिए एक युवक ने अपनी कार को काटकर हेलीकॉप्टर बना डाला, हालांकि इस कार्य करने में पहले परिवार का सहयोग मिला बाद में घर और गांव वालों की जलालत झेलनी पड़ी. स्विफ्ट कार को उड़न खटोले का स्वरूप देने में कामयाब हो गया है, लेकिन अभी उड़ान न भर पाने के कारण युवक के सपनो के पंख नही लग पाया है. इस जुनूनी युवक को पूरा भरोसा है कि एक दिन वह हेलीकॉप्टर को आसमान में उड़ाकर अपने सपनों को साकार कर लेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बचपन से हवाई जहाज की करना चाहता था यात्रा 
लाइनबाजार थाना क्षेत्र बेलवा रामसागर गांव में उड़ान भरने को तैयार यह हेलीकॉप्टर किसी वैज्ञानिक या इंजीनियर ने नहीं बल्कि एक किसान के बेटे ने बनाया है. दरअसल इस गांव के किसान राम सिंगर सिंह का पुत्र विकास सिंह बचपन से हवाई जहाज की यात्रा करना चाहता था, लेकिन पैसे के अभाव में उसका सपना पूरा नहीं हो सका. विकास ने बताया कि उसने 2019 में सोशल मीडिया पर देखा कि बिहार एक युवक युवक ने हेलीकॉप्टर बनाया है. उसी से प्रेरित होकर मैंने भी हेलीकॉप्टर बनाने की योजना बनाया. 


युवक ने आगे बताया कि इसके लिए मैने एक एक सामान जुटाना शुरू किया, समान को खरीदने के लिए घर से पैसा मिलता था, एक दिन मैंने हेलीकॉप्टर को बनाने के लिए अच्छी कंडीशन की पुरानी स्विफ्ट कार खरीदकर घर ले आया. परिवार वाले काफी खुश हो गए लेकिन जब उस कार को हेलीकॉप्टर बनाने के लिए कटा दिया तो सभी लोग नाराज हो गए. गांव वाले सिरफिरा समझने लगे जिसके कारण मैंने अपना घर छोड़ दिया. मड़ियाहूं कस्बे में एक किराए के मकान में रहकर अपने सपनों को साकार करने में जुट गया, जिसका परिणाम है कि आज यह उड़ान भरने के करीब है. जल्द ही यह हवा उड़ता नजर आयेगा. 


आज घर वाले कर रहे हैं नाज 
विकास के भाई विनय कुमार सिंह भी आज खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब उसने अपनी स्विफ्ट कार को काटा था. तब गांव वाले उसे पागल बता रहे थे, लेकिन जब भाई ने उसे हेलीकॉप्टर का स्वरूप में ला दिया तो वही लोग वीडियो बना रहे हैं. फिलहाल यह हेलीकॉप्टर बनाते समय छात्र के घरवालों ने काफी विरोध किया, लेकिन युवक ने हार नहीं मानी और घर से कुछ दूर जाकर मरियाहू थाना क्षेत्र में एक कमरा लेकर अपने सपने को हेलीकॉप्टर को तराशने के लिए कुछ साथियों का सहारा लेकर हेलीकॉप्टर को बनाना शुरू किया. उसके साथियों ने इस हेलीकॉप्टर बनाने काफी मदद किया. अब वही घरवाले जो लोग विरोध कर रहे थे आज बेटे की इस कार्य पर नाज कर रहे हैं. गांव में हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. 


WATCH 9 November History : आज ही के दिन वर्ष 2000 में हुई थी देव भूमि उत्तराखंड की स्थापना