Jhansi: झांसी में रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर की मौत से सनसनी, प्यार के बाद लाखों का चूना लगाकर नौकरानी फरार
Jhansi News: यूपी के झांसी में बैंक से रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर की हत्या से सनसनी फैल गई. परिजनों ने नौकरानी पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बैंक के रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले में मृतक की बेटी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. बेटी का कहना है कि मृतक परिवार से नाता तोड़कर अकेले रह रहे थे. इस दौरान एक नौकरानी ने उसके पिता को प्रेमजाल में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठ लिए. आरोप है कि नौकरानी ने उसके पिता की हत्या की है. हत्या के बाद से नौकरानी फरार है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शंकरलाल कुशवाहा (72 वर्ष) डेली गांव के रॉयल सिटी में रह रहे थे. मृतक ने एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद में केनरा बैंक में नौकरी की. साल 2008 में बैंक से असिस्टेंड मैनेजर के पद से उन्होंने वीआरएस ले लिया. काफी समय से वे अपने परिवार से अलग होकर अकेले रहते थे. इस दौरान उन्होंने सीमा नाम की नौकरानी अपनी देखभाल के लिए रखी थी. धीरे-धीरे नौकरानी ने मृतक को अपने प्रेमजाल में फंसाकर मकान अपने नाम करा लिया. साथ ही लाखों रुपये के गहने और बीमा पॉलिसी भी करवा ली.
Banda: बांदा में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, बाप ने बेटे-बहू को उतारा मौत के घाट
पुलिस मामले की जांच कर रही
बुधवार को पुलिस को शंकरलाल के घर से बदबू आने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई. यह शंकरलाल का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा मिला. बताया जा रहा है मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. मृतक की हत्या तीन-चार दिन पहले की गई थी. घर का सामान भी अस्त-व्यस्त था. परिजनों ने नौकरानी पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
Helmet: लापरवाह लोगों को सड़क पर यमराज से बचा रहा यह युवक, वीडियो वायरल