मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने बयान दर्ज कर लिए हैं. टीम जांच पड़ताल पूरी करने के बाद लखनऊ पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि माफिया ब्रदर्स हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की गई. हत्याकांड का विडियो और सीसीटीवी फुटेज चेक की गई. काल्विन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का भी बयान दर्ज किया गया है. हत्याकांड की कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों का भी बयान दर्ज किया गया है. इसी तरह अतीक और अशरफ की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का भी बयान लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स और एसआईटी के सदस्यों से भी न्यायिक आयोग की टीम ने पूछताछ की है. उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस डीबी साहेब भोसले की अगुवाई में बना है पांच सदस्यीय न्यायिक आयोग.


15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की वारदात उस वक्त अंजाम दी गई जब प्रयागराज पुलिस दोनों को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए कॉल्विन अस्पताल लेकर पहुंची थी. कॉल्विन हॉस्पिटल पहुंचे के बाद अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे. इस बीच तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दोनों की हत्या कर सरेंडर कर दिया था. 


मीडियाकर्मियों से पूछे ये सवाल
अतीक अहमद और अशरफ से क्या-क्या सवाल पूछे और उसने क्या उत्तर दिया ?
वारदात से पहले हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को कवरेज के दौरान कहीं देखा था ?
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की घटना के बाद क्या प्रतिक्रिया थी ? 
क्या उनके चेहरे पर कोई शिकन या खौफ देखा था ?
वारदात के कितने देर बाद प्रयागराज के पुलिस कमिश्वर और डीएम मौके पर पहुंचे ? पहुंचे तो क्या किया ?
कितनी देर में दोनों को अंदर ले जाया गया, स्ट्रेचर आने में कितनी देरी हुई ?
आपने क्या-क्या देखा और अपने कैमरे में क्या-क्या कैद किया ?


WATCH: ज्ञानवापी मस्जिद के कथित शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे अगली सुनवाई तक टला, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक