Bank Holidays in February 2023: साल 2023 का पहला महीना यानी जनवरी खत्म होने वाला है. एक हफ्ते बाद फरवरी महीने की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें केवल 28 दिन हैं. इनमें से भी कुछ दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो फौरन बैंक छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. वरना आप बैंक पहुंचें और वहां ताला लटक मिले. यहां जानिए किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी 2023 में बैंकों में छुट्टी
बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फरवरी का महीना छुट्टियों से भरा नजर आ रहा है. 28 दिन के इस महीने में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक हॉलिडे में बीतेंगे. अगर आपका भी इस दौरान कोई बैंक से जुड़ा हुआ काम है तो यह लिस्ट आपके बेहद काम की है. क्योंकि इस महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा महाशिवरात्रि की छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में जान लीजिए जिसमें सभी बैंक की छुट्टियों की जानकारी दी गई है


यहां देखें फरवरी महीने में छुट्टी की लिस्ट 
5 फरवरी 2023 - रविवार ( भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे).
11 फरवरी 2023 - दूसरा शनिवार ( भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे).
12 फरवरी 2023 - रविवार  ( भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे).
15 फरवरी 2023 -  बुधवार, Lui-Ngai-Ni (हैदराबाद में बैंक रहेंगे बंद)
18 फरवरी, 2023 - शनिवार (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम में बैंक रहेंगे बंद)
19 फरवरी, 2023 - रविवार ( भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे).
20 फरवरी, 2023 - सोमवार, स्टेट डे (आइजॉल में बैंक रहेंगे बंद)
21 फरवरी, 2023- मंगलवार, लोसार (गंगटोक में बैंक रहेंगे बंद)
25 फरवरी, 2023- तीसरा शनिवार ( भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे).
26 फरवरी, 2023- रविवार ( भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे).