तंत्र मंत्र भी फेल:आगरा के युवक के पीछे पड़ा नाग, एक महीने में आठ बार डंसा , देखें वीडियो
Agra News: पूरा मामला ताजनगरी आगरा के दक्षिणी बाईपास स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के मनकेड़ा गांव का है. गांव के रहने वाले 20 साल के युवक रजत चाहर के पीछे एक सांप जानी दुश्मन की तरह से पड़ गया है.
मनीष गुप्ता/आगरा: आपने नाग-नागिन के तमाम किस्से कहानियों में सुने होंगे. सांप जब बदला लेने पर उतारू हो जाता है तो वह तमाम बंदिशों के बावजूद भी अपने दुश्मन को डंसे बिना नहीं रहता है. कुछ ऐसा ही असल जिंदगी में उत्तर प्रदेश के ताजनगरी में हो रहा है. यहां पर सांप एक दो बार नहीं, बल्कि आठ बार युवक को डंस चुका है. पिछले 16-17 दिनों में सांप ने युवक को आठ बार डंस कर दहशत फैला दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूरा मामला ताजनगरी आगरा के दक्षिणी बाईपास स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के मनकेड़ा गांव का है. गांव के रहने वाले 20 साल के युवक रजत चाहर के पीछे एक सांप जानी दुश्मन की तरह से पड़ गया है. रजत स्नातक का छात्र है. बकौल परिजन, रजत को सोमवार की रात को सांप ने एक बार फिर से निशाना बना डाला. रजत अपने कमरे में सो रहा था. रात करीब दो बजे रजत की चीखने की आवाज सुन कर परिवार के लोग हड़बड़ा कर जाग गए, जब रजत के कमरे में पहुंचे तो देखा रजत के पैर से खून निकल रहा है और रजत बुरी तरह से छटपटा रहा है. पूछने पर बताया कि सांप ने रजत को एक बार फिर से शिकार बनाते हुए उसके उल्टे पैर में डंस लिया है. सांप के डंसे जाने के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के लोगों ने स्थानीय वैद्य को बुलाया. वैद्य द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रजत की हालत में सुधार हुआ.
परिजन ले रहे तंत्र-मंत्र का सहारा
हैरानी वाली बात है कि 6 सितंबर को पहली बार सांप ने रजत को डंसा था, तब से हर 2-3 दिन में सांप रजत को डंस ले रहा है. अभी तक आठ बार निशाना बना चुका है. परिवार के लोगों ने अब बायगीरों और तांत्रिकों का सहारा लेना शुरु कर दिया है. यही वजह है कि रजत के घर पर थाली बजाई जा रही है. बायगीर और तांत्रिक अपने मुताबिक रजत का इलाज करने में जुटे हैं और ग्रामीणों के मुताबिक सांप के दंश से मुक्ति दिलाने के लिए ही तंत्र-मंत्र का सहारा लिया जा रहा है.
कहां से आता है किसी को नहीं है जानाकारी
सबसे बड़ी बात तो यह है कि इतनी सतर्कता बरतने के बाद भी सांप कहां से आता है और कहां चला जाता है, पता भी नहीं चलता है. फिलहाल रजत और सांप द्वारा उसे डंसे जाने की ये घटना लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है.