प्रभम श्रीवास्तव/कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, यहां एक मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला. बच्चे की उम्र 13 वर्ष बताई जा रही है. बेटे की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. सभी को रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, यह मामला कन्नौज के साथ-साथ आसपास के जिलों में चर्चा का विषय बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला
दरअसल,13 वर्षीय प्रिंस पुरानी पुलिस लाइन कालोनी का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब प्रिंस रात के वक्त अपने घर से निकला था. शहर के आवारा कुत्तों ने अकेला पाकर प्रिंस को घेर लिया और हमला कर दिया. इसके बाद कुत्तों ने नोच-नोच प्रिंस को मार डाला. काफी देर तक जब प्रिंस घर नहीं लौटा तो घरवाले को चिंता हुई. इसके बाद उन्होंने प्रिंस को ढूंढना शुरू किया, लेकिन जब काफी तलाश के बाद भी प्रिंस नहीं मिला तो परिजन परेशान हो गए. प्रिंस के परिवार वालों में अफरा-तफरी मच गई. 


Shahjahanpur: क्या ऐसे होगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का काम, कुत्ते सड़क पर नोंचते मिले नवजात बच्ची का शव


पावर हाउस के पास पड़ा मिला बच्चे का शव
इसके बाद आसपड़ोस के लोग भी प्रिंस की तलाश करने लगे. काफी ढूंढने के बाद प्रिंस का लहूलुहान शव मकरंदनगर पावर हाउस के पास सड़क किनारे पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. उधर बच्चे का शव मिलने से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, यह खबर मिलते ही रिश्तेदार भी पहुंचने लगे है. आस पड़ोस के लोग और रिश्तेदार परिजनों को ढांढस बंधा रहे है.


WATCH: Viral Video: स्कूल के बच्चे ने सिर पर बांधी बेल्ट, वजह पूछने पर दिया गजब लॉजिक